Saturday , April 20 2024

अब 7.1 तीव्रता के भूकंप से दहला जापान, सुनामी की चेतावनी नहीं लेकिन 950,000 घरों की बिजली गुल

टोकियो। जापान में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के पूर्वी समुद्री तट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है। अभी तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने बताया है कि इस भूकंप का केंद्र फुकुशिमा के पास 54 किलोमीटर की गहराई में था। सनद रहे साल 2011 में जापान में ऐसे ही तगड़े भूकंप के चलते सूनामी आई थी जिसमें 18 हजार से ज्‍यादा लोग मारे गए थे।

समाचार एजेंसी एपी ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) के हवाले से बताया है कि पूर्वोत्तर जापान के तट पर आए भूकंप के इन तगड़े झटकों ने फुकुशिमा, मियागी और अन्य क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया। जापान के सरकारी चैनल एनएचके टीवी ने कहा कि फुकुशिमा दाई-इचि परमाणु संयंत्र में इस भूकंप के चलते कोई खराबी तो नहीं आई है इसकी छानबीन का काम जारी है। गनीमत यह है कि शनिवार रात को 7.1 तीव्रता के आए इस भूकंप से अन्य परमाणु संयंत्रों से किसी गड़बड़ी की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है।

भूकंप से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सरकारी चैनल एनएचके टीवी ने कहा है कि भूकंप का केंद्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके टोकियो समेत दक्षिण पश्चिम के कई शहरों में महसूस किए गए। भूकंप उसी क्षेत्र में आया जिनमें मार्च 2011 में सुनामी की त्रासदी आई थी। सरकार के प्रवक्ता कात्सुनोबु काटो ने सरकारी टीवी चैनल एनएचके को बताया कि भूकंप के बाद लगभग 950,000 घरों की बिजली चली गई है। दोनों परमाणु संयंत्रों फुकुशिमा दाई-नी और ओनागावा से किसी गंभीर नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रात 10:31 बजे आए भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई थी। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।

समाचार एजेंसी प्रेट्र के हवाले से इस्लामाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा, पंजाब प्रांत के साथ ही गुलाम कश्मीर में भी शुक्रवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने इसकी तीव्रता 6.4 बताई थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch