Friday , April 26 2024

कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी, 24 घंटों में 48786 नए मरीज और 1005 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सामने आई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 61,588 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,23,257 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 33.57 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। इसे भी पढ़ें- 100 देशों में फैला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, ढाई गुना ज्यादा है संक्रामक, देखें आंकड़े देश में अभी तक कोरोना के कुल 2,94,88918 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। रोजाना कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी लगातार 49वे दिन इजाफा हुआ है और यह दर बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 5 फीसदी से कम है। फिलहाल यह 2.64 फीसदी है। लगातार 24 वे दिन रोजाना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है और यह 2.54 फीसदी है। इसके साथ ही कोरोना की टेस्टिंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अभी तक 41.20 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच की गई है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch