Thursday , April 25 2024

Pornography Case: पूछताछ में कई बार रो पड़ीं Shilpa Shetty, पुलिस ने किए ये सवाल

पोर्नोग्राफी मामले (Pornography case) में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के फंसने के बाद शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Raj Kundra – Shilpa Shetty Kundra) के बंगले पर भी छापा मारा था. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का स्टेटमेंट भी दर्ज किया है. इस पूछताछ के दौरान शिल्पा के कई बार आंसू निकल पड़े.

3-4 बार रोईं शिल्पा शेट्टी

क्राइम ब्रांच के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पूरे स्टेटमेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 3 से 4 बार रोने लगीं. शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से ये भी पूछा कि आप बताइए कि क्या राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ऐसा ( पोर्नोग्राफी ) काम किया है?

लगा धक्का, हाथ से निकले कई प्रोजेक्ट्स

इस दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये भी बताया कि इस पूरे मामले की वजह से उनकी इमेज को बहुत धक्का लगा है. उनके हाथ से कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स भी निकल गए हैं.

आमने-सामने आए शिल्पा और राज

इस पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने विआन इंडस्ट्रीज में शेयर होल्डिंग में हिस्सेदारी को लेकर भी कई सवाल किए. इसके लिए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को 2 से 3 बार आमने सामने बिठाकर पूछताछ भी की गई है.

इन सवालों से हुआ शिल्पा का सामना

पोर्नोग्राफी मामले में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने  राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से कई अहम सवाल पूछे-

  • क्या आपको हाट्शॉट के बारे में पता है, उसे कौन चलता है?
  • हाट्शॉट के विडीओ कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?
  • क्या कभी आप हाट्शॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?
  • क्या कभी प्रदीप बक्शी (राज कुंद्रा के जीजा) से हाट्शॉट को लेकर बातचीत हुई है?
  • आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यूं निकली, जबकि कंपनी में काफी हिस्सेदारी थी?
  • क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?
  • पोर्न विडीओ को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?
  • क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है (की वो कौन-कौन सा काम करते हैं उनके बिजनेस)
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch