Friday , March 29 2024

राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आनन-फानन में इनको बनाया टीम का नया कप्तान

अफगानिस्तान में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पूरे देश में तालिबानियों के कब्जे के बाद इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने गुरुवार को एक नई समस्या पैदा हो गई, जब टीम के कप्तान और अहम सदस्य राशिद खान ने कप्तानी छोड़ दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम चुनी, वैसे ही राशिद ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह आनन-फानन में मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भी शामिल किया गया है। शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं।

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch