Friday , November 22 2024

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की मौत, दूतावास में पाए गए मृत

फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है. मुकुल आर्य रविवार को भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए. मुकुल आर्य फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय एम्बेसी में तैनात थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य के निधन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने मुकुल आर्य को प्रतिभाशाली अधिकारी बताया.

विदेश मंत्री जयशंकर ने मुकुल आर्य के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch