Tuesday , September 10 2024

एशियन पैरा गेम्स का चयन विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, 10 खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में होने वाले तीसरे एशियन पैरा गेम्स के लिए टीम चयन का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. टेबल टेनिस के 10 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपना चयन नहीं होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

 

दिव्यांग टेबल टेनिस खिलाड़ियो ने खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई),  पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ यह याचिका दायर की है.एशियन पैरा गेम्स अक्टूबर में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने हैं. इसमें 18 खेल होंगे. तीसरे एशियन पैरा गेम्स में 41 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

भारत 18वें एशियन गेम्स में सातवें नंबर पर
इंडोनेशिया में इन दिनों 18वें एशियन गेम्स चल रहे हैं. ये गेम्स दो सितंबर तक चलेंगे. भारत ने गेम्स के पहले तीन दिनों में 3 गोल्ड समेत 10 मेडल जीते हैं. वह मेडल टैली में सातवें नंबर पर है. चीन 32 गोल्ड समेत 62 मेडल के साथ पहले नंबर पर है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin