Saturday , September 14 2024

बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

हापुड़। बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने के आरोप में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर एक व्यक्ति के चेक द्वारा ठगे गये चार लाख रुपये, फर्जी आईडी आदि बरामद की गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के नाम दानिश और नदीम है. ये दोनों मेरठ के रहने वाले है. इन दोनों ने मेरठ, खतौली, मुरादनगर, मोदीनगर और हापुड़ के बैंकों से कई लोगों के चेक चोरी कर रकम निकाल ली.

उन्होंने बताया कि गत 13 जून को इन दोनों शातिर ठगों ने इलाहाबाद बैंक से जारी एक चेक चुरा लिया और यूनाइटेड बैंक दिल्ली रोड से चार लाख रुपये निकाल लिए. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान टीम को इन ठगों की सीसीटीवी फुटेज मिली. पुलिस ने इनकी पहचान की और इसके बाद इन दोनों को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin