Tuesday , September 10 2024

ENG vs IND: दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मिला पहला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं. पृथ्वी के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी को भी टीम में शामिल किया गया है वो कुलदीप यादव की जगह लेंगे. पहले दो टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 203 रनों से करारी मात दी.

चयनकर्ताओं ने पहले तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान किया था. खराब फॉर्म से जूझ रहे मुरली विजय को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.पहले दो टेस्ट में मुरली विजय का प्रदर्शन भी औसत से कम ही रहा था. लॉर्ड्स की दोनों पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए थे.

दौरे पर भारतीय टीम तीन ओपनर के साथ गई थी लेकिन न तो शिखर धवन प्रदर्शन कर पाए हैं और न ही लोकेश राहुल.

अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान शॉ बेहतरीन फॉर्म में हैं और हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं. इंग्लैंड में खेले गए फर्स्ट क्लास मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला था. उन्होंने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 56.72 की औसत से 1418 रन बनाए हैं. रणजी और दलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक बनाने वाले पृथ्वी अब तक 7 शतक और पांच अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

दूसरी तरफ 24 साल के हनुमा विहारी ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59.79 की असाधारण से औसत से 5142 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 15 शतक और 24 अर्द्धशतक आए हैं.

भारतीय टीम –

शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी,करूण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन,रविनद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा,जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin