Saturday , September 14 2024

योगी सरकार के लिए किसान ही भगवान, अनुपूरक बजट का एक चौथाई हिस्सा सिर्फ किसानों के लिए

लखनऊ । योगी सरकार ने 2018-19 के लिए पेश किए गए अनुपूरक बजट में किसानों को खुश करने की पूरी कोशिश की है। बजट का एक चौथाई हिस्सा सिर्फ किसानों को ही समर्पित है। प्रदेश सरकार ने 2016-17 और 2017-18 के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए करीब 5500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के जरिये भेजे जाएंगे।

सोमवार को विधान परिषद में भारी हंगामे के बीच नेता सदन दिनेश शर्मा ने 34 हजार 833.24 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में 800 करोड़ रुपये जेवर एयरपोर्ट के लिए आवंटित किए गए है। वहीं, 850 करोड़ रुपये कुंभ मेला के लिए देने की घोषणा की गई है।

प्रदेश के जिलों में बाढ़ से हुई भारी तबाही से पीड़ितों को राहत देने के लिए 301 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। साथ ही विधायकों के प्रस्ताव पर सड़कों के निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है। बजट में किसानों के लिए धन के आवंटन को लोकसभा चुनाव 2019 से भी जोड़कर देखा जा सकता है। सरकार ने इस कदम से किसान हितैषी होने का संकेत दिया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch