Tuesday , September 10 2024

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीआईडी पर जासूसी का आरोप लगाया, जांच शुरू

हरियाणा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) पर अपनी जासूसी करने के आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक मंगलवार को वे हरियाणा में ही जींद स्थित अपनी बहन के घर गए थे. वहां पहले से ही कुछ पत्रकार भी मौजूद थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक जब वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान सीआईडी के एक अधिकारी ने मोबाइल फोन उनका वीडियो बनाया था. पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षाकर्मियों ने जब इस बात पर ध्यान गया तो उस अधिकारी को वहां से दूसरी जगह ले जाया गया.

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बात से नाराज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर सीआईडी के मुखिया ​अनिल कुमार राव और जींद जिले के पुलिस प्रमुख अरुण सिंह से बातचीत की और मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है, ‘मैं अपनी बहन के घर गया था मगर बिना किसी सरकारी आदेश के सीआईडी के इस अधिकारी ने मेरा पी​छा किया. इससे राज्य सरकार की मंशा का पता चलता है.’

उधर, अनिल कुमार राव ने इस मामले के जांच के आदेश देते हुए कहा है कि आरोपित अधिकारी ने किसी की निजता में दखल देने की कोशिश की है या नहीं, इस बात का पता लगाया जा रहा है. उनके मुताबिक अधिकारी को कुछ समय के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया है. उधर, सीआईडी के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि जब आरोपित अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंंत्री का वीडियो बनाया तो उस वक्त वह आधिकारिक ड्यूटी पर नहीं था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch