Monday , September 9 2024

योगी सरकार का फैसला, भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर होंगे जेल से रिहा

लखनऊ। सहारनपुर दंगे के आरोप में जेल की सजा भुगत रहे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावन को यूपी सरकार ने जेल से रिहा करने का फैसला लिया है. योगी सरकार ने उनकी रिहाई का फैसला लिया है. राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत चंद्रशेखर उर्फ रावण को पिछले साल सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रावण की रिहाई एक नवंबर को होनी थी, लेकिन सरकार के फैसले के बाद वह इससे पहले ही जेल से छूट जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने इस मामले में सोनू, सुधीर, विलास को पहले ही रिहा कर दिया था. सरकार ने चंद्रशोखर की मां की अपील पर विचार करते हुए उनके समयपूर्व रिहाई का फैसला लिया है. सरकार ने चंद्रशेखर के साथ दो अन्‍य आरोपियों सोनू शिवकुमार को भी रिहा करने का फैसला किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch