Wednesday , November 6 2024

Making Video: ‘2.0’ के लिए अक्षय कुमार ऐसे बने विलेन, यू-ट्यूब पर Trending है ये वीडियो

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर कुछ ही दिनों पहले रिलीज कर दिया गया है. अब फिल्म का एक मेकिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अक्षय कुमार और रजनीकांत को उनके लुक के लिए तैयार किया जाता था. ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है. दिलचस्प बात ये हैं कि ये मेकिंग वीडियो प्रोडक्शन हाउन ने एक साल पहले रिलीज किया था लेकिन अक इसे यू-ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है जिसके कारण ये ट्रेंड भी करने लगा है.

इस मेकिंग वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजनीकांत को कैसे ‘चिट्टी’ और अक्षय कुमार को विलेन के रोल के लिए तैयार किया जाता है. इस वीडियो को अभी तक ढेड़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रजनीकांत और अक्षय कुामार दोनों ही ऐसे एक्शन हीरो है जो अपनी फिल्म में अपने रोल के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं.

 

बता दें कि ‘2.0’ का टीजर गणेश चतुर्थी के मौके पर 13 सितंबर को रिलीज किया गया था. ये फिल्म साल 2010 में आई ‘रोबोट’ का सीक्वल है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था. वहीं ‘2.0’ में ऐश्वर्या का किरदार एनी जैक्सन निभाती दिखाई देने वाली हैं. अक्षय के किरदार की बात करें तो वो ‘2.0’ में डॉक्टर रिचर्ड का रोल निभाते दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार का अब तक का सबसे खतरनाक लुक दिखाई देने वाला है.

अक्षय के लुक को देखने के बाद साफ है कि फिल्म में रजनीकांत भले ही लीड रोल में हैं लेकिन सबकी निगाहें अक्षय कुमार पर थमने वाली हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म पिछले काफी समय से अपने बजट और हई लेवल एक्शन और जबरदस्त प्रमोशन के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिंदुस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट पहले 400 करोड़ रुपए था जिसे बाद में बढ़ा कर 500 करोड़ रुपए कर दिया गया.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch