Saturday , November 23 2024

शर्मनाक : पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता की बहू को जीप की छत पर बांधकर घुमाया, फिर बीच सड़क पर फेंका

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां एक मामले में नामजद कांग्रेसी नेता को पकड़ने गई पुलिस ने उनकी बहू को जीप की छत पर बांध दिया. इसके बाद उन्‍हें पूरे गांव में घुमाया और बाद में सड़क पर फेंक कर चली गई. यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला के नजदीकी रिश्तेदार के मुताबिक उन्‍हें काफी चोटें आई हैं और उन्हें मजीठा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह शर्मनाक घटना बुधवार को पंजाब के मजीठा विधानसभा हल्के के शहजादा गांव में हुई. दरअसल जसविंदर कौर नाम की महिला के ससुर बलवंत सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता हैं. कुछ समय पहले ईंट भट्ठे को लेकर हुए एक झगड़े में पुलिस ने उन्हें नामजद कर रखा है. पंजाब में पिछले दिनों हुई जिला परिषद चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले पुलिस ने बलवंत सिंह के घर सुबह 6 बजे के करीब छापेमारी की थी. उस दौरान बलवंत सिंह घर पर मौजूद नहीं थे.

इस पर पुलिस ने बलवंत सिंह के बेटे गुरविंदर सिंह को अपनी हिरासत में लेना चाहा. लेकिन उसकी पत्नी जसविंदर कौर ने पुलिस से पति को हिरासत में लेने का विरोध किया. वह लगातार अपने पति को छुड़ाने की कोशिश करती रही और इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट भी की.  इसके बाद बुधवार को पुलिस फिर से उनके घर पर पहुंची  और जसविंदर कौर को पकड़कर अपनी जीप के ऊपर बांध दिया. इसके बाद जसविंदर कौर को पुलिस ने पूरे गांव में घुमाया. इसी दौरान वह जीप से नीचे गिर गई और पुलिस वाले वहां से चले गए. इस शर्मनाक घटना की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह वह जीप से नीचे गिरी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch