Saturday , November 9 2024

Asia Cup Final: जानिए कैसे बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने की वापसी

दुबई। एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इसके बावजूद टीम इंडिया ने मिडिल ओवर्स खासकर 25 ओवर के बाद शानदार वापसी की. बांग्लादेश ने पहले 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 116 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के गेंदाबाजों ने वापसी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 48.3 ओवर में आउट कर 222 रनों पर रोक दिया.

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन के साथ लिटन दास ने रोहित के फैसले को गलत साबित करते हुए भारत गेंदबाजों की धुलाई कर दी.

दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को खेलने में कोई दिक्कत नहीं आई. पहले 5 ओवर में लिटन दास ने तेजी से रन बनाए. पांच ओवर के बाद लिटन दास बांग्लादेश के 33 रन के स्कोर में 18 गेंदों पर 22 रन बना चुके थे. वहीं मेहदी हसन ने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए.

इसके बाद जब रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज असफल होते देख स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगाया, तब. लिटन दास ने चहल का स्वागत दो छक्कों से किया और 8वें ओवर में टीम का स्कोर 58 रन कर दिया. फिर पहले 9 ओवर के बाद बांग्लादेश की पारी की गति में कमी आई भुवनेश्वर कुमार ने 10ओवर में वापसी करते हुए केवल एक रन दिया, लेकिन बांग्लादेश का स्कोर 65 रन हो चुका था. लिटन दास ने 12वें ओवर में 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ 34 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद लिटन दास अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए 18 ओवर में ही टीम  का स्कोर 100 के पार कर दिया था. तब तक लिटन दास 73 रन और मेहदी हसन 27 रन बना चुके थे.

7 ओवर में गिरे तीन विकेट, बन सके केवल 22 रन
टीम इंडिया को पहली सफलता 21वें ओवर में मिली जहां से टीम ने धीरे धीरे वापसी की. इस ओवर में केदार जाधव ने मेहदी हसन को 32 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद बांग्लादेश की रनों की रफ्तार भी कुछ धीमी हुई और टीम के विकट भी गिरने लगे. 24 वें ओवर में यहल ने कायेस को दो रन के निजी स्कोर और टीम के 128 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इससे पहले टीम इस झटके से उबर पाती, केदार जाधव ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेते हुए. बांग्लादेश के अहम बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के 5 रन पर बुमराह के हाथों कैच आउट कर दिया. तब तक 27 ओवर में बांग्लादेश के 138 रन ही बने थे.

 लिटन दास भी हो गए थे धीमे
लिटन दास ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी का एक छोर तो थाम रखा था लेकिन वे अपने शतक के नजदीक आते आते काफी धीमे पड़ गए थे.  लिटन ने केवल 87 गेंदों पर पारी के 29वें ओवर में अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. बांग्लादेश के पहले 20 ओवर में जहां 116 रन बने थे यानि 11 से 20 ओवर तक 51 रन ही जुड़ सके, वहीं 21  से 31 ओवर तक 31 रन बने और चार विकेट गिरे.

इससे पहले कि शतक लगाने के बाद लिटन अपने रनों की गति बढ़ाते, 33 वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मेहमूदुल्लाह 4 रन बनाकर बुमराह को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. जहां 20 ओवर तक बांग्लादेश के 116 रन बने थे 152 रन बनते बनते 33 ओवर निकल गए और टीम के 5 विकेट भी गिर गए.

20 से 40 ओवर के बीच बने केवल 62 रन
इसके बाद बांग्लादेश की उम्मीदें बढ़ीं जब लिटन दास के साथ सौम्य सरकार ने मिलकर 40वें ओवर तक टीम का स्कोर  178 रन कर दिया. इस तरह 21 से 40 ओवर तक बांग्लादेश केवल 62 रन जोड़ सकी और उसने 5 विकेट खो दिए. पहले 20 ओवर में लिटन दास ने 65 गेंदों पर 85 रन बनाए थे लेकिन अगले 20 ओवर में 46 गेंदों पर 26 रन ही बना सके.

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने यहां बांग्लादेश को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 41वें ओवर में कुलदीप यादव की गेदं पर लिटन दास स्टंप आउट हुए. लिटन दास 188 के स्कोर पर 121 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद 43वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान मसरेफी बिन मुर्तजा को भी धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया. मुर्तजा केवल एक छक्का लगाकर 7 रनबना सके. 43 ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर 196 रन हो गया था लेकिन उसके 7 विकेट भी गिर चुके थे.

आखिरी पांच ओवर में बांग्लादेश के केवल 20 रन बन सके और पूरी टीम 222 रनों पर आउट हो गई. बांग्लादेश के 3 खिलाड़़ी रन आउट और दो खिलाड़ी स्टंप आउट हुए.

एक समय लग रहा था की बांग्लादेश की टीम 300 रनों के आसपास बना देगी लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानादर वापसी की.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch