Saturday , November 9 2024

धवन के आउट होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ने किया नागिन डांस

एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भारत को 223 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय को रोहित शर्मा और शिखर धवन तेज शुरूआत की लेकिन धवन 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

धवन के आउट के होने के बाद बाग्लादेशी खिलाड़ियों ‘जीत’ का जश्न मानना शुरू कर दिया. दरअसल नजमुल इसलाम की गेंद पर सौम्य सरकार ने धवन का कैच लपका, सरकार के कैच लपकते ही गेंदबाज नजमुल इसलाम ने नागिन डांस कर इसका जश्न मानया.

https://twitter.com/KabaliOf/status/1045714554272010241

आपको बता दें कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने निदास ट्रॉफी में श्रीलंका को हराने के बाद मैदान पर जमकर नागिन डांस किया था. बांग्लादेशी खिलाड़ियों का यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. इसके बाद से बांग्लादेशी टीम का यह जश्न मनाने तरीका ट्रेड मार्क स्टाइल बन गया है.

फाइनल मुकाबले में शिखर धवन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंबाटी रायडू भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज दो रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा अच्छे रंग में नजर आ रहे थे लेकिन अपने अर्द्धशतक मजह दो रन दूर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch