बता दें कि सलमान खान ने एक दिन का बिग बॉस बनकर घरवालों के साथ जमकर मजाक किया। इस दौरान उन्होंने शिवाशीष को नागिन बनाकर नचवाया तो वहीं सोमी को अपना दिल दे बैठे दीपक की सोमी से ही उसके हाथों की वैक्स करवाई। ऐसे में जसलीन को भी सलमान ने घेरते हुए उनका मेकअप का सामान फेंकने को कहा। लेकिन यह मजाक था।
वहीं, वीकेंड का वार में दूसरे दिन भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शो में नजर आईं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म भैय्याजी सुपरहिट का प्रमोशन करने आई थीं। इस दौरान वह घर में भी गईं और घरवालों को टास्क दिया। टास्क में रोहित सृष्टि के साथ रोमांटिक हुए और शिवाशीष एक बार फिर जसलीन के साथ जमकर नाचते दिखे।
इसके बाद बिग बॉस के घर में एक बार फिर सुल्तानी अखाड़ा सजा। इस बार मैदान में करणवीर और श्रीसंथ का आमना सामना हुआ। पहले दोनों के बीच जुबानी जंग हुई जिसे श्रींसथ ने जीत लिया। इसके बाद दोनों अखाड़े में उतरें जहां श्रीसंथ ने करणवीर को दो बार पटखनी दे यह मुकाबला जीत लिया। सुल्तानी अखाड़े में श्रीसंथ ने 3-0 से यह बाजी जीत ली।