Saturday , December 14 2024

सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो राम मंदिर के लिए कानून क्यों नहीं बन सकता : संघ

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), आरएसएस और कुछ दूसरे क्षेत्रीय धार्मिक संगठनों द्वारा मुंबई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘अगर (गुजरात में) नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई कानून पारित क्यों नहीं हो सकता?’

बीते अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्म भूमि मामले की सुनवाई जनवरी तक टाल देने के बाद से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदूवादी संगठन अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं. विजयादशमी के अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की सलाह दे चुके हैं. इसके बाद भाजपा और संघ के कई नेता कानून बनाने पर खुलकर अपनी राय रख चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया था. यह विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch