Tuesday , December 10 2024

15 दिसंबर तक फ्री में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल, कोई भी उठा सकता है इसका फायदा

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और देश का सबसे बड़ा बैंक SBI आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है. सस्ते हो रहे पेट्रोल-डीजल के बीच कंपनी ने फ्री पेट्रोल का ऑफर निकाला है. आप किसी भी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से फ्री पेट्रोल ले सकते हैं. वह एक-दो लीटर नहीं पूरे 5 लीटर तक आपको पेट्रोल फ्री में मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए होगा, जो सिर्फ BHIM SBI Pay के जरिए पेट्रोल का भुगतान करेंगे.

15 दिसंबर तक ही है ऑफर
SBI ने अपने ग्राहकों को जानकारी देने के लिए यह ट्वीट किया है. हालांकि, यह ऑफर 15 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 23 नवंबर को खत्म होना था, लेकिन इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. अब SBI ने फिर अपने ट्वीट से जानकारी दी है कि यह ऑफर 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. SBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर आप कार और मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने पर BHIM SBI Pay से भुगतान करते हैं तो आपको 5 लीटर तक मुफ्त पेट्रोल मिल सकता है. एसबीआई ने इसके लिए इंडियन ऑयल के साथ करार किया है.

100 रुपए है न्यूनतम ट्रांजेक्शन
आपको इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट से BHIM SBI Pay ऐप के माध्यम से पेट्रोल-डीजल खरीदना होगा. ध्यान रहे न्यूनतम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना जरूरी है. जब आप ऐप से ईंधन खरीदेंगे तो आपको इसकी जेनरेटेड रसीद प्राप्त होती है. इसमें 12 अंको वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर मौजूद होता है. अब आपको इसे अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर 12 अंकों के कस्टमर रेफरेंस नंबर टाइप करें, एक स्पेस दें, तारीख और महीना टाइप करें (DDMM फॉर्मेट). इसे 9222222084 पर भेज दें.

लकी ड्रॉ के जरिए मिलेगा फायदा
ऑफर भले ही SBI के सभी कस्टमर्स के लिए हो, लेकिन फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका कोड लकी ड्रॉ में निकलेगा. ऑफर की अधिक जानकारी आप कस्टमर केयर से ले सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर फोन करना होगा. इसके अलावा ऑफर से जुड़ी कोई समस्या या जानकारी के लिए [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं.

कैशबैक के रूप में मिलेगा फायदा
ध्यान रहे कैशबैक एंट्री का समय रात 12:00 बजे है. इस ऑफर में हर रोज 10,000 लकी ग्राहकों को 5 लीटर तक पेट्रोल मुफ्त पाने का मौका मिलेगा. लकी ग्राहकों को एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. ऑफर 15 दिसंबर की रात 12:00 बजे बंद हो जाएगा. इसके बाद मिली एंट्री को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह ऑफर 18 साल से अधिक उम्र वाले केवल भारतीय नागरिकों के लिए है.

एक ग्राहक दो बार ही उठा सकता है फायदा
लकी ग्राहकों को 10,000 एसएमएस भेजे जाएंगे, जिसमें 50, 100, 150 और 200 रुपये का कैशबैक होगा. एक मोबाइल नंबर अधिकतम दो बार इस ऑफर का लाभ ले सकता है. यानी 200 रुपये कैशबैक दो बार आए तो 400 रुपये का कैशबैक होगा. गोवा में 400 रुपये में तकरीबन 5 लीटर पेट्रोल उपलब्ध हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch