Tuesday , December 3 2024

Adelaide Test: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया जीत से 219 रन दूर, भारत को चाहिए 6 विकेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य दिया है. भारत ने मैच के चौथे दिन (रविवार, 9 दिसंबर) को अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त मिली है. एडिलेड पर 316 से बड़ा लक्ष्य आज तक कोई टीम हासिल नहीं कर सकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना है कि एडिलेड का 132 साल पुराना इतिहास बदलना होगा.
चौथे दिन का खेल खत्म
चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन है. यानी, वह जीत से 219 रन दूर है. जबकि, भारत को जीत के लिए छह विकेट और चाहिए. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 104/4 (49 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 104 रन बनाए
ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुहराह की गेंद को डिफेंसिव तरीके से खेला. यह 49वें ओवर की आखिरी गेंद थी. इसके साथ ही चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 104 रन बनाए हैं. शॉन मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 104/4 (49 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
शॉन मार्श ने जसप्रीत बुमराह की गेंद को चार रन के लिए फ्लिक किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 103/4 (46.5 ओवर)

मोहम्मद शमी ने लिया पीटर हैंड्सकॉम्ब  का विकेट
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट लिया. शमी ने पीाटर हैंड्सकाम्ब को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया. हैंड्सकॉम्ब 14 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 84/4 (36.5 ओवर)

मार्श और हैंड्सकॉम्ब ने 20 रन की साझेदारी की 
शान मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 20 रन की साझेदारी कर ली है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80 रन पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 80/3 (33.3 ओवर)

30 ओवर में 72 रन 
ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में तीन विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. वह अब भी लक्ष्य से 251 रन दूर है. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 72/3 (30 ओवर)

अश्विन ने ख्वाजा को भी आउट किया
रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को तीसरी कामयाबी दिला दी है. ख्वाजा ने आगे निकलकर लॉन्गऑफ की ओर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्वीपर कवर की ओर गई. रोहित शर्मा ने लंबी दौड़ लगाकर खूबसूरत कैच लिया. ख्वाजा ने 42 गेंद पर आठ रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 60/3 (23.3 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे 
शॉन मार्श ने अश्विन की गेंद को चौका जमाकर ऑस्ट्रेलिया को 50 रन के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 53/2 (19.3 ओवर)

26 रन बनाकर आउट हुए हैरिस
मार्कस हैरिस 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया. हैरिस को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच किया. यह पंत का इस पारी में दूसरा और मैच में रिकॉर्ड आठवां कैच है. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 44/2 (16.2 ओवर)

15 ओवर में 44 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बना लिए हैं. डेब्यू टेस्ट खेल रहे मार्कस हैरिस 26 रन बनाकर नाबाद हैं. उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 44/1 (15 ओवर)

अश्विन ने फिंच को आउट किया 

टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/1रन
टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 28 रन बनाए हैं. उसके एरॉन फिंच 35 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 28/1 (11.6 ओवर)

अश्विन ने फिंच को आउट किया 
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है. उन्होंने एरॉन फिंच को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 28/1 (11.6 ओवर)

फिंच-हैरिस ने दी अच्छी शुरुआत 
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है. उसने शुरुआती नौ ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं.  ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 23/0 (9 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 7 रन बनाए 
ऑस्ट्रेलिया ने 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती पांच ओवर में सात रन बनाए हैं. फिंच चार और हैरिस दो रन बनाकर नाबाद हैं.

जसप्रीत बुमराह ने संभाली गेंद 
इशांत शर्मा ने मैच की दूसरी ही गेंद पर एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. अंपायर के आउट देने के बाद फिंच ने डीआरएस लिया है. तीसरे अंपायर ने इशांत की गेंद को नोबॉल करार दिया. फिंच आउट होने से बचे. अगर यह गेंद नो बॉल नहीं होती तो विकेट मिल जाता. ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) 0/0 (0.2 ओवर)

INNING BREAK: ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 323 रन का लक्ष्य मिला है. वह इस मैदान पर सिर्फ एक बार 200 से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सका है.

ऑस्ट्रेलिया को 323 रन का लक्ष्य 

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 323 रन का लक्ष्य मिला है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त भी हासिल है.

इशांत शर्मा आउट, भारतीय पारी भी सिमटी 
इशांत शर्मा बिना खाता खोल ही आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर एरॉन फिंच ने शॉर्ट लेग पर कैच किया. इसके साथ ही भारत की दूसरी पारी 307 रन पर खत्म हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 307/10 (106.5 ओवर)

लॉयन के हैट्रिक के रास्ते में आए बुमराह
नाथन लॉयन को हैट्रिक लेने के लिए जसप्रीत बुमराह को पहली ही गेंद पर आउट करना था. वे ऐसा नहीं कर सके. बुमराह ने लॉयन की गेंद को सरलता से डिफेंड किया. भारत (दूसरी पारी) 303/9 (103.3 ओवर)

हैट्रिक का मौका 
नाथन लॉयन लगातार दो गेंद पर विकेट ले चुके हैं. अब उनके पास हैट्रिक लेने का मौका है.

मोहम्मद शमी को गोल्डन डक 
मोहम्मद शमी ने मैच में गोल्डन डक बनाया, यानी वे अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वे नाथन लॉयन की गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर लपके गए. भारत (दूसरी पारी) 303/9 (103.2 ओवर)

अजिंक्य रहाणे रिवर्स स्वीप करते हुए लपके गए
अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे नाथन लॉयन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए लपके गए. भारत (दूसरी पारी) 303/8 (103.1 ओवर)

अश्विन 5 रन बनाकर आउट
रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर पुल किया, लेकिन लॉन्गलेग बाउंड्री पर मार्कस हैरिस के हाथों लपके गए. भारत (दूसरी पारी) 303/7 (102.2 ओवर)

भारत के 300 रन पूरे, बढ़त 316 हुई
अजिंक्य रहाणे ने लॉयन की गेंद पर कट किया. उन्हें दो रन मिले. इसके साथ ही भारत का स्कोर 6 विकेट पर 301 रन हो गया है. यानी उसकी ऑस्ट्रेलिया पर कुल बढ़त 316 रन हो गई है.

टिम पैन ने स्टंपिंग का मौका गंवाया 
टिम पैन ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया है. अश्विन ने 100वें ओवर की पहली गेंद को आगे निकलकर खेला, लेकिन चूक गए. गेंद सामान्य से ज्यादा उछली. शायद इसी कारण टिम पैन गेंद नहीं पकड़ सके. उन्होंने ना सिर्फ स्टंपिंग का मौका गंवाया, बल्कि तीन बाई रन भी दे दिए. भारत (दूसरी पारी) 293/6 (99.1 ओवर)

भारत की बढ़त 300 रन हुई, रहाणे-अश्विन क्रीज पर 
भारत ने अपनी कुल बढ़त 300 रन पहुंचा दी है. उसने दूसरी पारी में 285 रन बना लिए हैं. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त भी हासिल है. भारत (दूसरी पारी) 285/6 (98 ओवर)

ऋषभ पंत 16 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट
ऋषभ पंत की आक्रामक, लेकिन छोटी पारी का अंत हो गया है. उन्हें लॉयन की गेंद पर एरॉन फिंच ने लपका. पंत का ऊंचा शॉट कवर पर गया, जिसे लपकने में फिंच ने कोई गलती नहीं की. यह लॉयन का इस पारी में चौथा विकेट है. भारत (दूसरी पारी) 282/6 (97.1 ओवर)

ऋषभ पंत के लगातार चौके-छक्के
ऋषभ पंत लंच-ब्रेक में कुछ स्पेशल खाकर आए हैं. पंत ने उन नाथन लॉयन की लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाने के बाद एक छक्का भी मार दिया है, जिन्होंने भारत के सबसे अधिक खिलाड़ियों को आउट किया है. पंत ने इस ओवर में 18 रन बनाए. उनके इस खेल से भारत का स्कोर एक ही ओवर में 260 से 278 रन पहुंच गया है. भारत (दूसरी पारी) 278/5 (96 ओवर)

लंच-ब्रेक तक पुजारा-रहाणे की फिफ्टी
चौथे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. भारत ने इस सेशन में 109 रन बनाए और सिर्फ दो विकेट गंवाए. इसी सेशन में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी बनाई. पुजारा 71 रन बनाकर आउट हुए. रोहित सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लंच-ब्रेक के समय रहाणे 57 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत (दूसरी पारी) 260/5 (95 ओवर)

ऋषभ पंत ने लॉयन पर काउंटर अटैक किया 
ऋषभ पंत ने महज नौ गेंद पर 10 रन बना लिए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन पर काउंटर अटैक की रणनीति अपना रहे हैं. पंत ने उनकी पहली ही गेंद को लॉन्गऑन पर हवा में खेला. पंत ने लॉयन के अगले ही ओवर में लॉन्गऑन पर चौका मारा. ऑफ स्पिनर लॉयन भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट ले चुके हैं.

ऋषभ पंत ने पहली गेंद पर खाता खोला 
ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे जता दिए हैं. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर आगे निकलकर लॉन्गऑन पर हवाई शॉट खेला. इससे उन्हें दो रन मिले. गेंदबाज नाथन लॉयन उनकी इस रणनीति पर मुस्कुरा कर रह गए. भारत (दूसरी पारी) 250/5 (91.3 ओवर)

रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए हैं. उन्हें नाथन लॉयन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सिली मिडऑफ पर कैच किया. रोहित सिर्फ एक रन बना सके. भारत (दूसरी पारी) 248/5 (91.2 ओवर)

अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी
अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद को मिडविकेट पर पुल कर चौका जमाया और अर्धशतक भी पूरा किया. इसके साथ ही भरत की बढ़त 260 रन से ज्यादा हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 246/4 (90.3 ओवर)

रोहित शर्मा ने खाता खोला 
रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर एक रन लेकर अपना खाता खोला. भारत (दूसरी पारी) 242/4 (90.2 ओवर)

भारत को चौथा झटका 
चेतेश्वर पुजारा के आउट होन से भारत को दूसरी पारी में चौथा झटका लगा. उन्होंने आउट होने से पहले अजिंक्य रहाणे के साथ 87 रन की साझेदारी की. पुजारा ने 71 रन की पारी में 204 गेंदों का सामना किया. भारत (दूसरी पारी) 234/4 (87.6 ओवर)

पुजारा 71 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया को चौथी कामयाबी 
चेतेश्वर पुजारा 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे नाथन लॉयन की गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलते हुए शॉर्ट लेग पर कैच किए गए. यह चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली कामयाबी है. भारत (दूसरी पारी) 234/4 (87.6 ओवर)

80 रन की साझेदारी 
पुजारा और रहाणे ने दूसरी पारी में अब तक 80 रन की साझेदारी कर ली है. उन्होंने टीम का स्कोर 3 विकेट पर 227 रन पहुंचा दिया है. भारत (दूसरी पारी) 227/3 (83 ओवर)

भारत के 200 रन पूरे
चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस की गेंद पर एक रन लिया. इसके साथ ही भारत के दूसरी पारी में 200 रन हो गए हैं. पहली पारी की बढ़त मिलाकर उसकी कुल बढ़त 215 रन हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 200/3 (76.2 ओवर)

अजिंक्य रहाणे और पुजारा की अर्धशतकीय साझेदारी
अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. ये दोनों बल्लेबाज 147 के स्कोर पर विराट कोहली के आउट होने पर साथ आए थे. अब टीम का स्कोर 197 रन पहुंच चुका है. भारत (दूसरी पारी) 197/3 (74.2 ओवर)

भारत की कुल बढ़त 200 रन हुई 
भारत ने तीन विकेट पर 188 रन बना लिए हैं. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 203 रन की हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 188/3 (73.2 ओवर)

रहाणे ने डीआरएस लेकर बचाया अपना विकेट
अंपायर ने नाथन लॉयन की गेंद पर रहाणे को आउट दे दिया था. उन्हें बैट-पैड कैच आउट दिया गया था. रहाणे ने डीआरएस लिया, जिसमें तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. भारत (दूसरी पारी) 184/3 (73.1 ओवर)

पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए 
ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन पहली बार गेंदबाजी में बदलाव करने जा रहा है. उसने मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिंस को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया है. भारत (दूसरी पारी) 176/3 (70 ओवर)

रहाणे का चौका 
अजिंक्य रहाणे ने स्टार्क की शॉर्टपिच गेंद को कवर एरिया के बाहर भेजा. वे अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

पुजारा का अर्धशतक 
चेतेश्वर पुजारा ने नाथन लॉयन की गेंद को प्वाइंट पर कट कर तीन रन लिए और अर्धशतक पूरा कर लिया.

चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू 
मैच के तीसरे दिन बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ था. तीन बार खेल रोकना पड़ा था. इसकी भरपाई करने के लिए चौथे दिन निर्धारित समय (भारतीय समय 5.30) से आधे घंटे पहले खेल शुरू हो रहा है.

तीसरा दिन: बारिश से प्रभावित खेल में भारत हावी रहा 
तीसरे दिन बारिश के कारण देर से खेल शुरू हुआ. तीन बार खेल रोका भी गया. लेकिन इससे भारतीय टीम के प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. उसने पहले ऑस्ट्रेलिया को 235 रन पर आउट कर पहली पारी में 15 रन की बढ़त ली. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर तीन विकेट पर 151 रन बना लिए. खेल रोके जाने के समय चेतेश्वर पुजारा 40 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

Lokhesh Rahul PTI49
INDvsAUS: लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में 67 गेंद पर 44 रन बनाए. (फोटो: PTI) 

दूसरा दिन: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी 
भारतीय टीम दूसरे दिन की पहली गेंद पर 250 रन पर आउट हो गई. यह बड़ा स्कोर नहीं था. ऐसे में भारत को मैच में बनाए रखने का दारोमदार गेंदबाजों पर था. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया. भारतीय टीम ने 127 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. हालांकि, ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की काफी हद तक वापसी करा दी. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क 8 रन बनाकर नाबाद थे. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन तीन और इशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट ले चुके थे.

पहला दिन: चेतेश्वर पुजारा का शतक 
एडिलेड टेस्ट के पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. वे जब बैटिंग करने आए तो टीम का स्कोर एक विकेट पर तीन रन था. पुजारा ने यहां पारी संभाली. एक छोर पर विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर पुजारा डटे रहे. वे पहले दिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने पर दिन का खेल रोक दिया गया. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 250 रन था. पुजारा ने आउट होने से पहले 123 रन की पारी खेली. यह उनका 16वां शतक है. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल तीसरा शतक है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch