Tuesday , December 3 2024

INDvsAUS: एडिलेड में 320 से बड़ा लक्ष्य कभी हासिल नहीं कर सका है ऑस्ट्रेलिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 323 रन का लक्ष्य दिया है. एडिलेड पर इतना बड़ा लक्ष्य आज तक कोई टीम हासिल नहीं कर सकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना है कि एडिलेड का 132 साल पुराना इतिहास बदलना होगा.

भारत ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 250 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. इस तरह उसने पहली पारी में 15 रन की बढ़त ली. भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 307 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 323 रन का लक्ष्य मिला.

132 साल में खेले गए 77 टेस्ट
एडिलेड के मैदान पर पहला टेस्ट 1884 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. तब से अब तक यानी 132 साल में इस मैदान पर 77 टेस्ट मैच खेले गए हैं. लेकिन आज तक कोई भी टीम यहां 315 से बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 76 में से 40 टेस्ट जीते हैं. भारत यहां 12वां टेस्ट खेल रहा है. वह यहां सिर्फ एक बार 2003 में जीत दर्ज कर सका है.

300 से बड़ा लक्ष्य एक बार हासिल हुआ 
एडिलेड के मैदान पर 300 से बड़ा लक्ष्य सिर्फ एक बाहर हासिल किया जा सका है. यह ऐतिहासिक मैच 116 साल पहले 1902 में खेला गया था. तब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 315 रन का पीछा कर मैच जीता था. जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया के लिए 323 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए ऐतिहासिक पारी की जरूरत होगी.

200 से बड़े लक्ष्य चार बार हासिल किए गए 
एडिलेड के मैदान पर 200 से बड़ा लक्ष्य ही बहुत मुश्किल माना जाता है. यहां सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 200 से बड़ा लक्ष्य हासिल किया. दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने भले ही यहां एक बार 315 का लक्ष्य हासिल किया हो. लेकिन 200 से 300 रन के बीच के लक्ष्य को वह कभी हासिल नहीं कर सका है. वेस्टइंडीज की टीम ने यहां दो बार 200 से बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं. एक बार भारत ने ऐसा किया है. वेस्टइंडीज ने एक बार 239 और दूसरी बार 233 रन बनाकर मैच जीता. भारत ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch