Tuesday , December 3 2024

INDvsAUS: जानिए, ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कहा, 5 खास बातें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 का लक्ष्य दिया था जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 291 रन बनाकर आउट हो गई. पहली बार है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कभी किसी टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जीता है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद टीम की खूब तारीफ की.

टीम इंडिया की यह जीत आसान नहीं रही. मैच के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 219 रन चाहिए थे और टीम इंडिया को जीतने के लिए 6 विकेट. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितनी कड़ी टक्कर दी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया 31 रन से जीत सकी. मैच के बाद विराट कोहली के चेहरे पर जीत की खुशी के साथ साथ राहत भी साफ तौर पर दिखाई थी. विराट ने मैच के बारे में पांच खास बातों पर चर्चा की.

1 नजदीकी जीत पर
मैच के बात मैच में नजदीकी जीत के बारे में जब विराट से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये चीजें, खेल के दौरान उतार चढ़ाव, टेस्ट में होती रहती हैं. आपको शांत रहना होता है, स्थिति उनके खिलाफ थी. उन्होंने बढ़िया मुकाबला किया लेकिन हम अपनी योजनाओं को सही तरह लागू कर पाए और आखिरी का वह विकेट ले पाए जो चाहते थे.”

2 अंतिम पलों में कितना तनाव
इस सवाल पर क्या वे अंतिम क्षणों में तनाव महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा, “मैं यह तो नहीं कहूंगा कि मैं बर्फ की तरह कूल था, लेकिन आप केवल कोशिश करते हैं कि यह दिखाई नहीं दे. जसप्रीत ने अपने आखिरी ओवर में थोड़े बेचैन हो रहे थे लेकिन मैं उन्हें रिलैक्स रहने के लिए कहा. गेंदाबाजों पर सुपर गर्व है, हमारे पास चार गेंदबाज थे, उन्होंने 20 विकेट लिए, यह एक महान उपलब्धि है. ऐसा हमने पहली नहीं किया है.

3 आगे भी जीत सकते हैं अगर
विराट ने कहा, “यह मैच दिखाता है कि यदि बल्लेबाज नियमित रूप से आगे आते रहे तो हम हर टेस्ट मैच जीत सकते है. टीम के रूप में हम बेहतर थे और जीत के हकदार थे. ”

4 पुजारा के बारे में
मैन ऑफ द मैच पुजारा के बारे में उन्होंने कहा, “पुजारा की पारी बेशकीमती रही. हम पहले दिन के लंच तक काफी नीचे थे उनका साहस और दृढ़निश्चय हमें वापस ले आया. हम हमेशा जानते थे कि इतने रन मेजबान टीम का इम्तिहान लेने लगेगा. हर बढ़त गोल्ड होती है और हमें 15 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में उन्होंने और रहाणे ने बढ़िया बल्लेबाजी की.”

5 323 रन कितने काफी थे
क्या 323 काफी रन लग रहे थे, इस सवाल पर विराट ने कहा, “मैं सोचता हूं कि हमारा लोअर मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर बेहतर कर सकता था. हम 30-35 रन और जोड़ सकते थे. इससे मैच ऑस्ट्रेलिया की पहुंच के बाहर चला जाता. ये चीजें हैं जिनके बारे में हमें पर्थ जाते समय सोचना होगा. यदि कोई सीरीज से पहले मुझसे कहता कि मैं सीरीज की शुरुआत में ही हम 1-0 से आगे हो जाएगें, मुझे बहुत खुशी होती.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch