Saturday , October 5 2024

विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, लगातार दो कैलेंडर ईयर में 2600 रन बनाने पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Perth Test) के तीसरे दिन (रविवार, 16 दिसंबर) वह मुकाम हासिल किर लिया, जो 141 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका है. उन्होंने पैट कमिंस के 20वें ओवर में जैसे ही एक रन लिया, वैसे ही उनके 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2600 रन पूरे हो गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2017 में 2818 रन बनाए थे. इस तरह वे दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने लगातार दो साल (कैलेंडर ईयर) इंटरनेशनल क्रिकेट में 2600 से अधिक रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने 2018 में 14 वनडे, 10 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 14 वनडे में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं. इसी तरह उन्होंने 10 टी20 मैचों में 30.14 की औसत से 211 रन बनाए हैं. वे अभी साल का 12वां टेस्ट खेल रहे हैं. वे इस मैच से पहले 11 मैचों में 1100 रन बना चुके थे. इस तरह उन्होंने जैसे ही इस मैच में 87वां रन लिया, वैसे ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल रन 2600 हो गए.

संगकारा और रिकी पोंटिंग से आगे निकले 
विश्व क्रिकेट में सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने दो कैलेंडर ईयर में 2600 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. इनमें श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग शामिल हैं. संगकारा ने 2006 और 2014 में ऐसा किया था. जबकि, रिकी पोंटिंग ने 2003 और 2005 में ऐसा किया. यानी, ये दोनों बल्लेबाज भी लगातार दो साल में 2600 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे. वहीं, कोहली ने लगातार दो साल 2600 रन बनाकर यह साबित कर दिया है कि जब बात निरंतरता के साथ दबदबा बनाने की हो, तो उनसे आगे कोई नहीं है.

1 साल में 2600+ रन बनाने वाले क्रिकेटर (कैलेंडर ईयर)
खिलाड़ी (देश) वर्ष  मैच/पारी रन 100/50
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 2014 48/57 2868 8/18
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 2005 46/58 2833 9/15
विराट कोहली (भारत) 2017 46/52 2818 11/10
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड 2015 39/46 2692 8/14
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) 2014 53/59 2687 4/17
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 2003 45/49 2657 11/8
राहुल द्रविड़ (भारत) 1999 53/62 2626 10/9
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 2006 50/55 2609 5/16
*विराट कोहली (भारत) 2018 36/44 2600 11/8

(नोट: विराट कोहली* पर्थ टेस्ट में इस साल की अपनी 44वीं पारी खेल रहे हैं. उन्होंने इस पारी में 87वां रन लेते ही साल में अपने 2600 रन पूरे कर लिए.)

तीन बार 2500 रन से अधिक बनाए
विराट कोहली दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार तीन साल 2500 रन से अधिक बनाए हैं. वे इस साल 36 मैचों में 2600 से अधिक रन बना चुके हैं. विराट ने 2017 में 46 मैचों में 2818 रन बनाए थे. जबकि, 2016 में वे 37 मैचों में 2595 रन बना चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch