Saturday , October 12 2024

IPL स्टार संजू सैमसन ने कॉलेज के प्यार के साथ रचाई शादी

भारतीय क्रिकेटर संजू वी सैमसन शनिवार को यहां कालेज की साथी और मित्र चारूलता से शादी के बंधन में बंध गये. होटल में सुबह हुए इस समारोह में करीबी रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और मित्र मौजूद थे. केरल रणजी टीम के सदस्य और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के इस 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में चारूलता से पांच साल के लंबे संबंध की घोषणा की थी.

2015 में किया था T20 मैचों में पदार्पण
संजू ने पारंपरिक परिधान पीला कुर्ता और धोती जबकि चारूलता साड़ी और आभूषण पहने थे. दोस्तों और क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिये शाम को भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा. संजू आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी20 में अर्धशतक जड़ने वाला सबसे युवा खिलाड़ी था. उसे आईपीएल 2013 में अधिकारिक आनलाइन वोटिंग में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था. संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिये ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था.

2018 में सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने दिए थे 8 करोड़
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ की, लेकिन इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 2013 में वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े. टीम के रेगुलर विकेटकीपक दिशांत याग्निक के चोटिल होने के बाद उन्हें इस टीम में पहला मौका मिला. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और जेम्स फॉक्नर का शानदार कैच लपककर दुनिया की नजरों में आए. इसके बाद संजू दिल्ली डेयर डेविल्स का भी हिस्सा बने. 2018 की आईपीएल नीलामी में टीमों के बीच संजू को खरीदने की काफी होड़ दिखाई दी थी. राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ की बोली लगाकर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch