Saturday , October 12 2024

राहुल गांधी का तंज, कहा – सोहराबुद्दीन, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा, वे खुद मर गए

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में 22 आरोपियों को बरी किए जाने के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज करते हुए कहा – ‘उन्हें किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गए.’ राहुल ने सोहराबुद्दीन के साथ ही हरेन पांड्या, कौसर बी और जस्टिस लोया की मौत का भी जिक्र किया और कहा- ‘वे अपने आप मर गए.’कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसी की हत्या नहीं हुई…हरेन पांड्या, तुलसीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्ब्रे, श्रीकांत खांडालकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख..ये अपने आप मर गए.’

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

NO ONE KILLED…

Haren Pandya.

Tulsiram Prajapati.

Justice Loya.

Prakash Thombre.

Shrikant Khandalkar.

Kauser Bi.

Sohrabuddin Shiekh.

THEY JUST DIED.

22.1 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या के मामले में 22 आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था. इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पुलिस अधिकारी डीजी बंजारा समेत 16 आरोपियों को पहले ही बरी कर दिया गया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch