Monday , October 14 2024

INDvsAUS: विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, छोड़ सकते हैं ग्रीम स्मिथ को भी पीछे

 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जब कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाने से चूक गए. विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था जो कि उनके करियर का 25 वां शतक था. अब विराट भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी 82 रन की पारी के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया. कोहली के नाम पर वर्ष 2018 में विदेशी धरती पर 1138 रन दर्ज हो गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाये गए 1137 रन के रिकार्ड को तोड़ा. द्रविड़ का रिकार्ड अपने नाम करने के तुरंत बाद ही कोहली ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन पर कैच थमा दिया.

अब ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं विराट
भारतीय कप्तान अगर दूसरी पारी में 74 रन बनाने में सफल रहते हैं तो एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी पिचों पर सर्वाधिक रन का विश्व रिकार्ड भी उनके नाम पर हो जाएगा. यह रिकार्ड अभी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर है जिन्होंने 2008 में 1212 रन विदेशी धरती पर बनाए थे. स्मिथ के बाद वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1154) का नंबर आता है जिन्होंने 1976 में यह रिकार्ड बनाया था. कोहली इस तालिका में तीसरे स्थान पर हैं.

Virat breaks the record of Rahul Dravid

कोहली ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों में 47.66 की औसत से 286 रन और इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों 59.30 की औसत से 593 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में अब तक 51.80 की औसत से 259 रन बना चुके हैं. कोहली 2018 में अब तक कुल 1322 रन बनाये हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch