Monday , October 7 2024

कर्नाटक : मंत्रिमंडल से बाहर किए गए कांग्रेस विधायक रमेश जरकीहोली भाजपा नेताओं से मिले

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस को अपनी गठबंधन सरकार बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस विधायक रमेश जरकीहोली के कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच जानकारी आ रही है कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक मुलाकात में जरकीहोली ने कर्नाटक में भाजपा के नेतृत्व में नई सरकार बनाए जाने की अपनी योजना के बारे में बात की.

रिपोर्ट के मुताबिक जरकीहोली ने शनिवार को भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी. सूत्रों ने अखबार को बताया कि इस दौरान जरकीहोली ने भाजपा नेताओं से कहा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार को गिराने में उन्हें 12-14 विधायकों का समर्थन मिल सकता है. इससे भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिल जाएगा. हालांकि भाजपा नेता इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि सरकार गिराने के लिए जरकीहोली इतने विधायकों को इकट्ठा कर लेंगे. वे जरकीहोली की इस मांग से भी असहज दिखे कि नई सरकार बनने की सूरत में उनके खेमे के कम से कम दस विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाए.

रमेश जरकीहोली को हाल में कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया था. वे पहले कैबिनेट में शामिल थे, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया जिससे वे नाराज थे. उन्होंने तभी यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देने की धमकी दी थी कि वे जल्दी ही अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला लेंगे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch