Thursday , October 3 2024

INDvsAUS LIVE: पुजारा-विहारी ने पहुंचाया टीम को 300 के करीब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंतिम सत्र मेें चेतेश्वर पुजारा (124) ने हनुमा विहारी (18) के साथ मिलकर टीम को 250 से पार कराने के बाद टीम को तेजी से 300 की ओर ले गए. भारत: 276/4 ( 82 ओवर)

चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेलते हुए सीरीज का तीसरा शतक जड़ दिया.  पुजारा ने पारी के 73वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा किया. पुजारा ने अपने 100 रन 199 गेंदों में पूरे किए.  भारत: 239/4 ( 73 ओवर)

टीम इंडिया का चौथा विकेट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा. रहाणे को पारी के 71वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया. रहाणे 55 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. भारत: 228/4 ( 70 ओवर)

पारी के 63वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा  (74) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (12) ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार कर दिया. भारत: 202/3 ( 63 ओवर)

तीसरे सत्र के पहले ही ओवर में कप्तान विराट कोहली अपना विकेट नहीं बचा सके और 23 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. दूसरे छोर पर पुजारा अपने रन की गति बढ़ाते हुए 64 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत: 183/3 ( 53 ओवर)

चाय तक टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 177 रन बना लिए थे. चाय से पहले चेतेश्वर पुजारा (61) ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की वहीं विराट कोहली (23) भी चुनिंदा शॉट्स खेलते हुए क्रीज पर जमे हुए थे. भारत: 177/2 ( 52 ओवर)

दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेलते हुए शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. पुजारा इस सीरीज में पहले ही दो शतक लगा चुके हैं. इससे पहले ही पर्थ टेस्ट में पुजारा ने सेंचुरी लगाई थी.  भारत: 165/2 ( 50.2 ओवर)

मयंक अग्रवाल ने अपने 50 रन पूरे करने के बाद तेजी से खेलना शुरू किया और दो छक्के लगाने के बाद वे तीसरा छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए. मयंक ने 112 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. उन्हें स्टार्क ने नाथन लॉयन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लपका. उनके आउट होने तक पुजारा ने 86 गेंदों पर 33 रन बना लिए थे.  भारत: 126/2 (34 ओवर)

मयंक की फिफ्टी के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए. मैच के 31 वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी करते ही मयंक ने पैट कमिंस को चौका लगाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया.  भारत: 104/1 (31 ओवर)

मयंक अग्रवाल ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. मयंक का यह दूसरा ही टेस्ट मैच है और उनके करियर की यह दूसरी हाफ सेंचुरी है. पुजारा (25) मयंक (56) के साथ दूसरे छोर पर जमे हुए हैं.   भारत: 97/1 (30 ओवर)

लंच तक मयंक-पुजारा ने टीम इंडिया को संभाला
लंच तक टीम इंडिया का स्कोर केवल एक विकेट पर 69 रन हो गया था. मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया. मयंक ने 42 और पुजारा ने 16 रनों की पारी खेली.  भारत: 69/1 (24 ओवर)

पहले सत्र में 14 ओवर में मंयक अग्रवाल (28) और चेतेश्वर पुजारा (12) ने टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार करा दिया. भारत: 51/1 (14 ओवर)

पहला विकेट  गिरने के बाद मयंक अग्रवाल (14) और चेतेश्वर पुजारा (12) ने टीम इंडियाको शुरुआती झटके से उबार लिया. भारत: 36/1 (10 ओवर)

मैच के दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जब केएल राहुल जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप पर खड़े शॉन मार्श को कैच दे बैठे. राहुल ने 6 गेंदों पर दो चौकों के साथ 9 रन बनाए. वे शुरू से ही लय में नहीं दिखे. भारत: 10/1 (2 ओवर)

पहले ओवर से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगी थी. टीम इंडिया की पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने की. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका.

टॉस जीतने के बाद यह कहा विराट कोहली ने

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट बढ़िया लग रहा है, स्पिनर्स की भूमिका होगी. दिन बल्लेबाजी के अनुकूल है. सच कहूं तो हमने इसकी (सीरीज में आगे रहने की) चर्चा नहीं की है. यह एक अलग ही मैच है. हमें बढ़िया खेल दिखाना होगा. अगले कुछ दिनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. केएल राहुल की शीर्षक्रम में वापसी हुई है. विहारी छठे नंबर पर खेलेंगे. इशांत की जगह कुलदीप आए हैं.

सिडनी की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल मानी जाती है. इसी को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के लिए अपनी टीम को चुना है. हालाकि इस चुनाव में खिलाड़ियों की चोट के कारण बदलाव भी नजर आए.

भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के चोटिल होने के बावजूद मेहमान टीम को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जीत के साथ सीरीज 3-1 से अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इशांत को भारत की टीम में भी जगह नहीं मिली है.

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबसचग्ने, पीटर हैंड्सकॉम्ब.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch