Saturday , November 23 2024

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, पहली FIR में जांच भी हुई पूरी

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस (Unnao Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) शुक्रवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट के स्पेशल सीबीआई जज (CBI Judge) से पूछा था कि कितने दिन में वो उन्नाव केस में ट्रायल पूरा कर लेंगे. बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के साथ आरोपी शशि सिंह ने कोर्ट से कहा कि 45 दिन की समय सीमा बांधने पर कोर्ट विचार करे क्योंकि इससे फेयर ट्रायल नहीं हो पायेगा. कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि बुधवार को रिपोर्ट दाखिल करे. जिसके बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय की मांग की थी.

वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) मामले में पहली एफआईआर ( FIR) की जांच पूरी हो गई. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई (CBI) जल्द लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है. सीबीआई यह कदम दो दिन पहले एम्स (AIIMS) में भर्ती पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद उठा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, मामला पीड़िता को कानपुर के एक घर मे रखकर सामूहिक दुराचार के मामले में हुई एफआईआर का है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसे एक घर मे रखकर भी उसके साथ सामूहिक दुराचार किया गया था. सामूहिक दुराचार के जिन तीन आरोपियों शुभम सिंह, नरेश तिवारी और बृजेश यादव के खिलाफ सीबीआई ने जांच पूरी कर ली गई है और रिपोर्ट तैयार कर ली गई है.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch