Wednesday , October 30 2024

नुसरत भरूचा बन सकती थीं ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ की हीरोइन, इस अनोखी वजह से हुई थीं रिजेक्‍ट

एक्‍ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इन दिना अपनी आने वाली फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dearm Girl) के प्रमोशन में लगी हैं. फिल्‍म को लेकर नुसरत काफी एक्‍साइटेड हैं, क्‍योंकि पहली बार वह राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता आयुष्‍मान खुराना के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं. नुसरत साल 2011 में आई फिल्‍म ‘प्‍यार का पंचनामा’ से चर्चा में आईं और उनकी फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छी रही. ऐसे में नुसरत ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक इंटरव्‍यू में नुसरत ने बताया कि वह ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्‍म ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) का हिस्‍सा बनने वाली थीं, लेकिन उन्‍हें रिजेक्‍ट कर दिया गया था.

नुसरत की मानें तो इस फिल्‍म से उन्‍हें उनकी ‘खूबसूरती’ के चलते रिजेक्‍ट कर दिया गया था. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के निर्माताओं को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही थी. लेकिन यह एक झुग्‍गी बस्‍ती में रहने वाली लड़की का किरदार था और इस किरदार के लिए नुसरत कुछ ज्‍यादा ही खूबसूरत थीं. बता दें कि इस फिल्‍म में लतिका का किरदार एक्‍ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) ने निभाया था और यह फिल्‍म ऑस्‍कर पुरस्‍कार भी जीती थी.

Dream Girl Actress Nushrat Bharucha Entered In A Mens Toilet By Mistake

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch