Wednesday , October 30 2024

मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरों से बचते रहे इरफान खान, व्‍हीलचेयर पर यूं आए नजर

एक्‍टर इरफान खान (Irrfan Khan) पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) की शूटिंग के लिए लंदन में थे. शुक्रवार देर रात वह अपनी इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर भारत लौटे. ऐसे में इरफान खान को मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया. लेकिन लगता है, इरफान अब भी नहीं चाहते कि वह मीडिया के कैमरों में कैद हों. एयरपोर्ट पर इरफान अपनी शक्‍ल कैमरों से छिपाते हुए नजर आए.

उन्‍होंने सिर पर टोपी लगा रखी थी और अपना चेहरा कपड़ा बांध पर ढका हुआ था. खास है कि इरफान एयरपोर्ट पर व्‍हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आए. बता दें कि पिछले साल इरफान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखकर खुलासा किया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए वह न्‍यूयॉर्क में थे. इरफान के कैंसर की खबर सुनते ही उनके लाखों फैंस उनके ठीक होने की दुआएं मांगने लगे.

इलाज के बाद भारत लौटने के बाद अपनी आने वाली फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग की कुछ तस्‍वीर उन्‍होंने खुद ही सोशल मीडिया पर साझा की थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch