Wednesday , October 30 2024

Box Office पर चला ‘ड्रीम गर्ल’ का जादू, दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल!

इन दिनों दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ पूजा की आवाज का जादू छाया हुआ है. ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ बनकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. बीते दो दिनों से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की यह फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है.

वैसे तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की डिफ्रेंट सब्जेक्ट वाली फिल्में हमेशा ही लोगों को अपना दीवाना बनाने में सफल होती हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसमें पहले दिन की तुलना में कमाई ढ़ेड़ गुना से ज्यादा है.

taran adarsh

@taran_adarsh

witnesses superb growth on Day 2 [63.38%]… Circuits that were decent on Day 1 join the party on Day 2… Biz at metros, Tier-2, Tier-3 cities go on overdrive… Day 3 should surpass Day 2 by a margin… Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr. Total: ₹ 26.47 cr. biz.

650 people are talking about this
तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को जहां 10.05 करोड़ रुपए से बिगेस्ट ओपनिंग पाई थी. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 16.42 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन हासिल किया है. फिल्म ने दो दिन में टोटल 26.47 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

गौरतलब है कि इस फिल्‍म को आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘बधाई हो’ (7.35 करोड़) ‘आर्टिकल 15’ (5.02 करोड़), ‘अंधाधुन’ (2.70 करोड़), ‘शुभ मंगल सावधान’ (2.71 करोड़) जैसी हर फिल्‍म से ज्‍यादा की ओपनिंग मिली है. ये साल आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए काफी लकी रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch