Friday , April 4 2025

ई-सिगरेट पर मोदी सरकार ला सकती है अध्यादेश, आज है कैबिनेट की अहम बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में ई-सिगरेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा इस बैठक में प्लास्टिक बैन समेत और भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली मीटिंग में सरकार इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, वितरण, क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर सकती है.

इसके साथ ही देशभर में प्लास्टिक के उत्पादों पर बैन लगाने को लेकर भी फैसला किया जा सकता है. केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से पहले प्लास्टिक से बनी चीजों का उत्पादन बंद हो. प्रधानमंत्री मोदी 2022 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म करने की बात कह चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch