Saturday , November 23 2024

गोवा की युवती से गैंगरेप: 4000 लोगों से पूछताछ के बाद DPS में पढ़ा अब्दुल खालिद पकड़ा गया

नई दिल्ली। पिछले महीने दिल्ली के आईपी पार्क के पास गोवा की एक लड़की से गैंगरेप किया गया था। मामले का मुख्य आरोपित अब्दुल खालिद पकड़ा गया है। करीब 4 हजार लोगों से पूछताछ और जाँच के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है। साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने यह जानकारी दी।

मामले में एक अन्य आरोपित मुन्ना फिलहाल फरार है। पुलिस ने बताया आरोपित अब्दुल सराय काले खॉं इलाके में छिपा था। करीब चार हजार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस उस तक पहुॅंचने में कामयाब हो पाई।

ANI

@ANI

Chinmoy Biswal, DCP South-East Delhi: An accused, Abdul Khalid arrested, for the gang-rape of a homeless girl near Indraprastha Park in Delhi. Abdul, along with his associate Munna, had raped the girl on 16th September.

View image on Twitter
53 people are talking about this

जानकारी के मुताबिक अब्दुल ने ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के तहत मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की थी। लड़की के साथ रेप करने के बाद पुलिस को चकमा देने लिए उसने अपनी दाढ़ी साफ़ करवा ली थी। पुलिस अब अब्दुल के दूसरे साथी मुन्ना की तलाश कर रही है।

Raj Shekhar Jha

@rajshekharTOI

Mohammed Abdul Khalid arrested by @delhipolice for sexually assaulting a woman from Goa inside IP Park in south-east Delhi on October 16. Abdul shaved his beard after rape

He and his associate had gang-raped the woman. Munna is absconding. Both are vagabonds.
@TOIDelhi

View image on Twitter
261 people are talking about this

बता दें कि गैंगरेप की वारदात 16 सितम्बर की है। गोवा से दिल्ली आई युवती घूमने रात के वक्त सराय काले खॉं के पास स्थित इंद्रप्रस्थ पार्क बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अब्दुल खालिद और मुन्ना उसे खींचकर बस स्टॉप के पीछे की झाड़ियों में ले गए और उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़िता की पिटाई भी की।

पीड़िता की आवाज सुन एक बाइक सवार मौके पर पहुॅंचा। उसे देख आरोपित फरार हो गए। बाइक सवार ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सामूहिक दुष्कर्म और पिटाई की वजह युवती बुरी तरह से घायल हो गई थी। डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि मौके से पीड़िता के फटे कपड़े, चप्पल और गमछा (तौलिया) बरामद किया गया था। खालिद ने कबूल किया है कि ये गमछा उसका ही था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch