Sunday , November 24 2024

INDvsSA: 27 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ करेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गई है. उसने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहली पारी 162 रन पर समेटने के बाद उसकी दूसरी पारी में भी आठ विकेट झटक लिए हैं. अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में अभी 132 रन ही बना सकी है. उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. इस खतरे को टालने के लिए उसे कम से कम 203 रन और बनाने होंगे, जो नामुमकिन लगते हैं. भारतीय टीम (Team India) की जीत तय है. पूरी संभावना है कि वह मंगलवार को पहले घंटे में जीत दर्ज कर ले.

भारतीय टीम ने पूरी टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उसने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट 203 रन से जीता था. इसके बाद पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट पारी व 137 रन से अपने नाम किया था. अब वह लगातार दूसरे टेस्ट में पारी के अंतर से जीत के करीब है. भारत अगर तीसरा टेस्ट (Ranchi Test) जीतता है तो वह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगा. यानी, वह सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1992-93 में खेली गई थी. तब से दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. लेकिन किसी भी टीम ने कभी भी टेस्ट सीरीज (कम से कम 3 मैच) क्लीन स्वीप नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 1999 में भारत को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से जरूर हरा चुकी है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अब तक 13 में से तीन टेस्ट सीरीज जीती है. वह इस बार दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर चौथी सीरीज अपने नाम करेगी. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात बार टेस्ट सीरीज में हराया है. बाकी तीन सीरीज ड्रॉ खत्म हुई हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय टीम ने 13 मैच जीते हैं. रांची टेस्ट जीतकर वह अपने इस संख्या को 14 पहुंचा देगी. दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

भारतीय टीम के पास 2019 में सबसे अधिक टेस्ट जीतने का मौका है. फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 4-4 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. भारत अगर रांची टेस्ट जीतता है तो यह उसकी इस साल पांचवीं जीत होगी. भारत ने इस साल कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं. उसने दक्षिण अफ्रीका से पहले वेस्टइंडीज को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराया था. उसका साल का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया से था, जो ड्रॉ खत्म हुआ था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch