Friday , November 22 2024

उद्धव ठाकरे की शपथ का समय बदला, 1 दिसंबर नहीं, अब 28 नवंबर को होगा समारोह

पहले 1 दिसंबर को होने वाला था शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले खबरें थी कि उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे. कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने मंगलवार देर रात कहा कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने क्षेत्र में लौटना है. जिसके कारण शपथ ग्रहण को पहले करना पड़ रहा है. शपथ ग्रहण समारोह शाम 6.40 बजे होगा.

मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब सवाल किया गया कि क्या शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को भी न्योता भेजा जाएगा तो उन्होंने कहा कि हां, हम सबको निमंत्रण भेजेंगे. हम अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे.

ANI

@ANI

Swearing in ceremony of Uddhav Thackeray as Maharashtra Chief Minister preponed to 28th November. https://twitter.com/ANI/status/1199344869396766725 

ANI

@ANI

Nawab Malik, NCP: Uddhav Thackeray was unanimously elected as the leader. He’ll definitely be the CM.He’ll now go to Raj Bhavan & stake his claim to form govt.If Guv accepts the claim, swearing-in ceremony will be held on 1st Dec at 5 pm* at Shivaji Park,cabinet to also take oath

View image on Twitter
98 people are talking about this

इससे पहले उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुन लिया गया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे हिंदुत्व में झूठ नहीं है. बीजेपी ने हमसे दोस्ती तोड़ी है, लेकिन मैं मोठाभाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जो 30 साल से साथ थे, उन्होंने भरोसा नहीं किया. बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो.

 

उन्होंने कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था. उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा मेरे लिए सबसे अहम है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch