Friday , November 22 2024

हैदराबाद घटना से डरी लड़की संसद के सामने दे रही थी धरना, पुलिस पर गंभीर आरोप ‘कल मैं भी जलूंगी’

नई दिल्ली। हैदराबाद की घटना से एक बार फिर पूरा देश जल उठा है । फिर से गुस्‍सा उबल रहा है, लेकिन इसका फायदा क्‍या । सोई सरकार को उठाने की एक कोशिश संसद के सामने बैठी एक लड़की भी कर रही है । अनु दुबे नाम की इस लड़की ने हाथों में तख्‍ती लेकर प्रदर्शन करने का फैसला किया । शनिवार सुबह ही संसद भवन के सामने सड़क पर बैठ गई । ना परिवार को बताया ना किसी रिश्‍तेदार को, बस डर था कि जो हैदराबाद में हुआ वो उसके साथ ना हो जाए । लेकिन लड़की का आरोप है कि उसके साथ जो सुलूक पुलिस ने किया वो सही नहीं है ।

संसद भवन के बाहर दिया धरना
हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्‍टर के साथ पहले दुष्‍कर्म होता है और फिश्र उसे जिंदा ही जलाकर   मार दिया जाता है । दिल्‍ली में बैठी एक लड़की इस घटना से इस कदर हिल जाती है कि अपने साथ अपने जैसी लाखों लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रदर्शन की ठानती है और संसद भवन के बाहर सड़क पर बैठ जाती है । लड़की के साथ ना तो हुजूम है ना ही शेर गुल कर रही कोई भीड़ । बावजूद इसके इनु दुबे नाम की लड़का का आरोप है कि उसे पुलिस वहां से उठा के ले गई और उसे प्रदर्शन ना करने के लिए डराया धमाकाया गया ।

ANI

@ANI

Delhi: Anu Dubey, a young woman, who was protesting near Parliament over atrocities against women was detained by Police earlier today. A team from Delhi Commission for Women has reached the police station. Police has now released her from detention.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
385 people are talking about this
‘मैं अपने घर भारत में सुरक्षित क्यों नहीं हूं?’ 

अनु दुबे नाम की लड़की एक तख्‍ती लेकर बैठी थी, जिस पर लिखा था ‘Why I can’t feel safe in my home, india?’ यानी मैं अपने घर भारत में सुरक्षित क्यों नहीं हूं?  लड़की से बात की गई तो उसने बताया कि वो सुबह 7 बजे से यहां बैठी है । निर्भया हो गया, कठुआ हो गया. छोटी बच्चियों का रेप हो रहा है ।  आज वो लड़की जली है कल मैं भी जल जाऊंगी, लेकिन मैं लड़ूंगी । अब डरने का मन नहीं करता, अब मन भर गया है। अनु ने कहा कि मेरे साथ कोई नहीं जुड़ा तो भी यहीं अकेले बैठूंगी. मैं किसी से मेरे साथ जुड़ने की उम्मीद भी नहीं करती । मैं ऑफिस नहीं गई । पापा-मम्मी को भी नहीं बताया कि यहां बैठी हूं । मैं बहुत नर्वस हूं ।

किसी को कोई फर्क नहीं नड़ता
लड़की ने सुबह मीडिया को बातचीत में बताया कि – जवाब सरकार देगी, सांसद देंगे इसलिए सांसदों से मिलने और उनसे सवाल पूछने यहां आई हूं । किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है।  आपको बता दें इस लड़की को इसके बाद यहां से हटा दिया गया । पुलिस ने लड़की से कहा कि जंतर-मंतर जाकर प्रदर्शन करो । हालांकि अनु का आरोप है कि पुलिस वाले जब उन्‍हें लेकर गए तो उन पर लेडी कॉन्‍स्‍टेबल ने जबरन नाखून चुभाए और प्रदर्शन ना करने के लिए धमकाया । अनु ने कहा कि वो चुप नहीं बैठेंगी, लड़कियों के साथ हाने वाले ये मामले थम ही नहीं रहे हैं । अब चुप बैठने से काम नहीं चलेगा ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch