Friday , April 26 2024

Cricket: दिसंबर-जनवरी में 4 देशों से 16 मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

साल 2019 अपने आखिरी महीने में प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही लोग ना सिर्फ साल के आखिरी महीने दिसंबर का शेड्यूल चेक कर रहे हैं, बल्कि अगले वर्ष का कार्यक्रम भी बना रहे हैं. क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम (Team India) के लिए दिसंबर में ज्यादा मैच नहीं है. लेकिन जनवरी में पूरा धमाका होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले साल के पहले ही महीने में तीन देशों के साथ मैच खेलेगी. अगर हम दिसंबर और जनवरी की बात करें तो भारतीय टीम इन दो महीनों में 16 मैच खेलेगी.

अगले साल के कार्यक्रम से पहले हम दिसंबर के शेड्यूल की बात कर लेते हैं. भारतीय टीम इस महीने वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों ही फॉर्मेट में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे. यानी भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) दिसंबर में छह मैच खेलेंगी. इसकी शुरुआत छह दिसंबर को टी20 मैच से होगी.

जनवरी में भारतीय टीम का अभियान श्रीलंका (India vs Sri Lanka) से मुकाबले के साथ शुरू होगा. श्रीलंका की टीम जनवरी के पहले सप्ताह में ही भारत आ जाएगी. दोनों टीमें छह दिन के भीतर तीन टी20 मैच खेलेंगी. इसके बाद श्रीलंका की टीम स्वदेश लौट जाएगी.

श्रीलंकाई टीम के स्वदेश लौटने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ चुकी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज होनी है. दोनों टीमें छह दिन के भीतर तीन वनडे मैच खेलेंगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी.

दिसंबर-जनवरी में भारत के मैच
तारीख विरुद्ध मैच
6/12/19 वेस्टइंडीज पहला टी20
8/12/19 वेस्टइंडीज दूसरा टी20
11/12/19 वेस्टइंडीज तीसरा टी20
15/12/19 वेस्टइंडीज पहला वनडे
18/12/19 वेस्टइंडीज दूसरा वनडे
22/12/19 वेस्टइंडीज तीसरा वनडे
05/01/20 श्रीलंका पहला टी20
07/01/20 श्रीलंका दूसरा टी20
10/01/20 श्रीलंका तीसरा टी20
14/01/20 ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
17/01/20 ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
19/01/20 ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे
24/01/20 न्यूजीलैंड पहला टी20
26/01/20 न्यूजीलैंड दूसरा टी20
29/01/20 न्यूजीलैंड तीसरा टी20
31/01/20 न्यूजीलैंड  चौथा टी20

भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ छोटी-छोटी सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड से पूर्ण सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत टी20 मैचों से होगी. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) जनवरी में चार टी20 मैच खेलेंगी. फरवरी में दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज भी होगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch