Saturday , November 23 2024

Jharkhand Assembly Election 2019 Exit Polls Live: एग्जिट पोल में भाजपा को झटका, मिल सकती है 22-32 सीटें

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इससे पहले आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिया गया है. इसमें बीजेपी को 22-32 सीटें, जेएमएम को 38-50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी को 34 फीसदी, जेएमएम को 37 फीसदी, जेवीएम को 06 फीसदी,  आजसू को 09 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया है. हालांकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएगा.

एग्जिट पोल में कुल 12,489 लोगों से बात की गई. इसमें 76 फीसदी पुरुष और 24 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. जाति के आधार पर बात करें तो इसमें एसटी (हिंदू) 20, एसटी (क्रिश्चिन) 6, एससी 15, मुस्लिम 14, ओबीसी 19, कुर्मी/महतो 9, यादव 7, जनरल के 7 और अन्य के 3 फीसदी लोग शामिल हैं. इनमें 77 फीसदी लोग ग्रामीण और 23 फीसदी शहरी इलाकों से हैं.

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए. पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे.

झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए. इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं.

बीजेपी, जेवीएम, बीएसपी, एजेएसयू, जेएमएम, एआईटीसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई और आरजेडी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख भी दांव में है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2015 से शुरू हुआ था, जो 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान एक नवंबर को किया था.

कई दिग्गजों की साख दांव पर

इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. इस चुनाव में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो सीटों बरहेट और दुमका सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, हाई प्रोफाइल पौड़ेयाहाट सीट से पूर्व मंत्री प्रदीप यादव जेवीएम चुनाव मैदान में हैं. यहां से बीजेपी ने गजाधर सिंह और जेएमएम ने अशोक कुमार चौधरी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

इसके अलावा सारठ विधानसभा सीट पर रघुबर सरकार के मंत्री रणधीर कुमार सिंह चुनावी ताल ठोक रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जेवीएम से चुनाव जीता था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. यहां से जेएमएम ने परिमल कुमार सिंह और जेवीएम ने उदय शंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

इसके अतिरिक्त राजमहल सीट पर बीजेपी के अनंत ओझा और जेएमएम के केताबुद्दीन शेख के बीच मुकाबला है, तो लिट्‌टीपाड़ा सीट पर बीजेपी के दनियल किस्कू और जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे ही जामा सीट पर जेएमएम सीट पर जेएमएम के सीता मुर्मू और बीजेपी के सुरेश मुर्मू आमने-सामने हैं.

20 Dec,2019
  • 05:31 PM

    पांच बजे तक 68.99 फीसद मतदान

    झारखंड विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण की 16 सीटों पर पांच बजे तक 68.99 फीसद मतदान हुआ।

    ANI

    @ANI

    5th phase: 68.99% voter turnout recorded till 5 PM.

    64 people are talking about this
  • 02:21 PM

    दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

    16 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा-

    1-राजमहल-47.68%

    2-बोरियो-48.23%

    3-बरहेट-49.72%

    4-लिट्टीपाड़ा-52.97%

    5-पाकुड़-58.38%

    6-महेशपुर-59.38%

    7-शिकारीपाडा-53.18%

    8-नाला-53.54%

    9-जामताड़ा-51.86%

    10-दुमका-42.09%

    11-जामा-46.98%

    12-जरमुंडी-45.47%

    14-सारठ-51.36%

    16-पोडैयाहाट-36.01%

    17-गोड्डा-45.75%

    18-महगामा-44.06%

  • 01:46 PM

    एक बजे तक 49.01 फीसद मतदान

    झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर की 16 सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 49.01 फीसद मतदान।

  • 12:56 PM

    सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग

    झारखंड विधानसभा चुनाव के आज पांचवे व अंतिम चरण में संथाल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे है।11 विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोडैयाहाट, गोड्डा एवं महगामा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट किये जा सकेंगें।

  • 12:08 PM

    झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी रोचक जानकारी

    दो सीटों महेशपुर तथा पोड़ैयाहाट में एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रही है।
    इस बार एक वर्तमान विधायक को छोड़कर सभी विधायक चुनाव लड़ रहे हैं।
    वर्तमान विधायक साइमन मरांडी की जगह उनके बेटे दिनेश विलियम मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं।
    अंतिम दौर के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप की सुविधा बहाल नहीं है।
  • 11:46 AM

    सुबह 11 बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत

    आज पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।सुबह 11 बजे तक जिलावार मतदान का प्रतिशत ये है-

    1-राजमहल-29.21%

    2-बोरियो-28.62%

    3-बरहेट-27.39%

    4-लिट्टीपाड़ा-36.08%

    5-पाकुड़-35.19%

    6-महेशपुर-38.40%

    7-शिकारीपाडा-30.21%

    8-नाला-32.05%

    9-जामताड़ा-33.07%

    10-दुमका-25.10%

    11-जामा-26.43%

    12-जरमुंडी-21.83%

    14-सारठ-32.30%

    16-पोडैयाहाट-23.22%

    17-गोड्डा-24.68%

    18-महगामा-24.55%

  • 11:41 AM

    सुबह 11 बजे तक 29.19% वोटिंग

    झारखंड में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण की वोटिंग में सुबह 11 बजे तक 29.19% मतदान हुआ है। यहां 16 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है।

  • 11:03 AM

    16 विधानसभा क्षेत्रों में 9 बजे तक वोटिंग

    सुबह 9 बजे तक प्राप्त आकड़ों के अनुसार कुल 12.01% मतदाताओं ने वोट कर लिए है।16 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत निम्न रहा:-

    1-राजमहल-11.07%

    2-बोरियो-10.62%

    3-बरहेट-10.83%

    4-लिट्टीपाड़ा-13.10%

    5-पाकुड़-14.30%

    6-महेशपुर-15.77%

    7-शिकारीपाडा-8.59%

    8-नाला-12.13%

    9-जामताड़ा-9.80%

    10-दुमका-9.70%

    11-जामा-7.80%

    12-जरमुंडी-10.20%

    14-सारठ-11.59%

    16-पोडैयाहाट-14.52%

    17-गोड्डा-13.93%

    18-महगामा-15.79%

  • 11:00 AM

    सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग

    झारखंड विधानसभा चुनाव के आज पांचवे व अंतिम चरण में संथालपरगना के 16 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे है।11 विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोडैयाहाट, गोड्डा एवं महगामा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट किये जा सकेंगें।

  • 09:46 AM

    नौ बजे तक 12.01 फीसदी मतदान

    झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग धीमी चल रही है। मतदान शुरू होने के पहले दो घंटों में नौ बजे कर मात्र 12.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

  • 09:19 AM

    एक मतदाता की मतदान के बाद मौत

    साहिबगंज के बोरियो विस क्षेत्र के 149 नंबर बूथपर एक मतदाता की मतदान के बाद मौत की खबर है।मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है, लेकिन उसकी मौत ठंड के कारण होन की बात कही जा रही है।मरने वाले का नाम सरयू साह। उसकी उम्र 65 साल है।सुबह चसगांवा मध्य विद्यालय में मतदान के लिए गये सरयू साह मतदान के बाद गिर गये, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

  • 09:16 AM

    राजमहल पर लंबी कतारों में लगे लोग

    राजमहल 44 नंबर बूथ पर लंबी कतारों में लोग लगे हुए हैं। इसके साथ ही बूछ नंबर 45 नंबर पर लंबी कतारें लगी हुई हैं।

  • 09:10 AM

    पिछले चुनाव के आंकड़े

    पिछले चुनाव में राज्य की सभी 81 सीटों में से 27 सीटों पर 70 फीसद से अधिक वोटिंग हुई थी, जिनमें 12 सीटें संताल प्रमंडल की थीं। सबसे पिछड़ी सीट पाकुड़ में राज्य में सबसे अधिक मतदान हुआ था। पाकुड़ और नाला में 80 फीसद से अधिक वोट पड़े थे, जबकि तीसरे स्थान पर महेशपुर विस सीट रही थी।

  • 08:41 AM

    आज 16 सीटों पर वोटिंग जारी

    आज 16 सीटों पर वोटिंग चल रही है। 2014 में इन 16 सीटों में से जेएमएम ने 6 पर कब्जा जमाया था। वहीं, पांच सीटें बीजेपी को मिली थी। कांग्रेस ने तीन और जेवीएम ने दो सीटें जीती थीं।
  • 08:29 AM

    PM मोदी ने किया ट्वीट

    पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर ट्वीट कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें।

    Narendra Modi

    @narendramodi

    झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें।

    7,904 people are talking about this
  • 08:22 AM

    बंपर वोटिंग होने की उम्मीद

    अंतिम दौर की सभी सीटों पर बंपर वोटिंग की उम्मीद है। इसका खास आधार भी है। पिछले चुनाव में राज्य की सभी 81 सीटों में से 27 सीटों पर 70 फीसद से अधिक वोटिंग हुई थी, जिनमें 12 सीटें संताल प्रमंडल की थीं। सबसे पिछड़ी सीट पाकुड़ में राज्य में सबसे अधिक मतदान हुआ था। पाकुड़ और नाला में 80 फीसद से अधिक वोट पड़े थे, जबकि तीसरे स्थान पर महेशपुर विस सीट रही थी।

  • 07:51 AM

    237 सहित कुल 1,216 प्रत्याशियों का भाग्य होगा तय

    झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग में 237 सहित कुल 1,216 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। सभी सीटों का परिणाम 23 दिसंबर को आएगा।

  • 07:43 AM

    पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू

    झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटिंग जारी है।

    ANI

    @ANI

    Voting begins for 16 constituencies in the fifth and final phase of .

    View image on Twitter
    30 people are talking about this
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch