Saturday , April 20 2024

IPL 2020 में बदली नजर आएंगी सभी 8 टीमें; देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, Full squad

लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL) के अगले सीजन की तस्वीर साफ हो गई है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में 338 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. आठ फ्रेंचाइजी ने इनमें से 62 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें से 32 खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए या इससे अधिक की रकम मिली. बाकी 30 खिलाड़ियों को 20 लाख से अधिक रुपए का करार मिला है. नीलाम होने वाले 62 खिलाड़ियों में 29 विदेशी हैं. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बिके. उन्हें कोलकाता की टीम ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा. सबसे महंगे भारतीय पीयूष चावला रहे. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत इस साल 8 फ्रेंचाइजी ने 73 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. गुरुवार को हुई नीलामी के दौरान 62 खिलाड़ी खरीदे गए. यानी, एक बार फिर आईपीएल में लगभग उतने ही खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जितने पिछले साल थे. लेकिन इस बार बड़ा अंतर यह होगा कि करीब 75 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले साल जिस टीम के लिए खेले थे, इस बार उसके खिलाफ खेलते नजर आएंगे. आइए बताते हैं कि इस बार किस टीम में कौन-कौन हैं.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल राय, ईशान किशन,  क्विटन डि कॉक, आदित्य तारे, नाथन कुल्टर नाइल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल मैक्क्लेघन, राहुल चाहर, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख.

चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), पीयूष चावला, सैम करेन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिचेल सैंटनर, लुंगी एंगिडी, रुतुराज गायकवाड़, मुरली विजय.

कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सिद्धेश लाड, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल शमद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, बिली स्टेनलेक, टी नटराज, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फेबियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, जेसन रॉय, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, आवेश खान, संदीप लामिछाने, कैगिसो रबाडा, कीमो पॉल, मोहित शर्मा और ललित यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स निशम, क्रिस जोर्डन, कृष्णप्ता गौतम, दीपक हुड्डा, तेजंदर सिंह ढिल्लों, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, शेल्डन कॉट्रेल, इशान पोरेल, रवि विश्वनोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, ए अश्विन, जे सचित, हरप्रीत बरार, दर्शन निलखंडे.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, महिपाल लोमरॉर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडेय, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन, अनुज रावत, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch