Saturday , November 23 2024

IPL 2020: 276 खिलाड़ियों पर नहीं लगी बोली, जानिए कौन हैं खास नाम

कोलाकाता में हुई साल 2020 की आईपीएल नीलामी (PL Auction) में इस बार कई बातें चौंकाने वाली रहीं. इस साल 338 में से केवल 62 खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गईं. जबकि उनमें से 276 खिलाड़ियों पर कोई बोली नहीं लगी. बिके खिलाड़ियों में पैट कमिंस पीयूष चावला, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की चर्चा रही तो वहीं अनबिके खिलाड़ियों में युसुफ पठान, विनय कुमार, जैसे कई खिलाड़ी रहे जिन्हें निराशा का सामना करना पड़ा.

1.5 करोड़ वाले जाम्पा नहीं बिके
वैसे तो चर्चा बिके और महंगे बिके खिलाड़ियों पर खूब हो रही है, लेकिन जो खिलाड़ी बिक नहीं सके ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा भी कम नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसे खिलाड़ियों में उम्र का ध्यान रखा गया. कयोंकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे तक को खऱीदार मिल गया. तांबे को कोलकाता ने खरीदा. वहीं 1.5 करोड़ वाली बेस प्राइस वाले एडम जाम्पा को खरीदार नहीं मिला. वे सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले अनबिके खिलाड़ी रहे.

एक करोड़ वाले ये खिलाड़ी नहीं बिके

बिक न सके खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम युसुफ पठान का था. पहले सीजन में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले युसुफ ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था. इसके अलावा एविन लुइस, टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, विनय कुमार भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिनका बेस प्राइस एक करोड़ था लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.  इसके अलावा लियाम प्लंकट, जेम्स, पैटिंसन, मुस्तफिजुर रहमान ने भी एक करोड़ की बेस प्राइस रखी थी.

75 लाख वाले खिलाड़ी
इस नीलामी में 75 लाख की बेस प्राइस वाले कई बड़े खिलाड़ी हैं. इनमें कोलिन डि ग्रैंडहोम, मुशफिकुर रहीम, ईश सोढ़ी, बेन कटिंग, सीन ऐबोट, जेसन होल्डर को भी खरीदने वाला कोई नहीं मिला.

50 लाख वाले खिलाड़ी 
50 लाख की बेस प्राइस वाले जो खिलाड़ी नहीं बिके उनमें  हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, केस्रिक विलियम्स, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, नमन ओझा, कुसल परेरा, शाई होप, हेडन वाल्श, जहीर खान, मनोज तिवारी, कोलिन इंग्राम एनरिच नार्त्जे, बरिंदर सरन, मार्क वुड , अल्जारी जोसेफ, एडम मिलने,  कार्लोस ब्रैथवेट, एंडिले फेहलुकवायो, ऋषि धवन, मैट हेनरी प्रमुख नाम रहे. वहीं रिले मेरडिथ की बेस प्राइस 40 लाख थी जबकि  नूर अहमद ने अपनी प्राइस 30 लाख रखी थी.

20 लाख वाले खिलाड़ी
जिन खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रखी थी उनमें सबसे प्रमुख नाम मनजोत कालरा का रहा जिन्हें खरीदार नहीं मिला. उनके अलावा रोहन कदम, हरप्रीत सिंह, डेनियल सैम्स  शाहरुख खआन, केदार देवधर, केएस भरत, अंकुश बेंस, विष्णु विनोद,  कुलवंत खेजरोलिया, मिधुन सुदेशन, केसी करियअप्पा की बोली नहीं लगी.

20 लाख श्रेणी वाली बेस प्राइस में आयुष बदोनी, प्रवीण दुबे, आर्यन, जुयाल, कुलदीप सेन, सुमित कुमार, शम्स मुलानी, राहुल मुलानी, युद्धवीर सिंह, सुजीत नायक, नाथन एलिस,  वैभव अरोरा, सौरभ दुबे भी खरीदार नहीं मिलने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे.

नीलामी में इस बार खास बात दिखी वह यह थी कि फ्रैंचाइजी  हर खिलाड़ी को लेकर होमवर्क कर के आई थीं. इसी वजह से जिन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी उनको लेकर हर टीम का रवैया निश्चित लग रहा था. बोली लगने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही जंग देखने को मिली और इन खिलाड़ियों के बारे ऐसी उम्मीद भी की जा रही थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch