Friday , May 17 2024

नासिक: यात्रियों से भरी बस कुएं में गिरी, 20 लोगों की मौत; 30 को बचाया गया

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के पास यात्रियों से खचाखच भरी एक बस कुएं में गिर गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 को बचा लिया गया. नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कुएं से 9 शव बरामद किए गए और 11 घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, 50 यात्रियों से भरी बस नासिक से धुले की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस के सामने अचानक एक ऑटो रिक्शा आ गया और उसे बचाने की कोशिश में ड्रायवर ने नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के रहवासी मदद के लिए आगे और उन्होंने रस्सी के सहारे सवारियों को निकालना शुरू किया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने भी बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक 9 लोगों ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, बचाव दल ने बाकी गंभीर घायलों को कुएं से बाहर निकाला और आनन-फानन में मालेगांव अस्पताल रेफर किया. पुलिस अफसरों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch