Saturday , November 23 2024

‘मलंग’ में आदित्य को बार-बार KISS देने पर कैसा था दिशा पटानी का REACTION

बॉलीवुड एक्टर आदित्य राय कपूर (Aditya Rai Kapoor) और एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मलंग (Malang)’ के ,प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच फिल्म की पूरी कास्ट ने Zee News से ‘मलंग’ से जुड़ी कई सारी चटपटी बातें कीं. इस खास बातचीत में आदित्य राय कपूर और एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा अनिल कपूर, कुनाल खेमू और फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी भी शामिल थे. जब दिशा से फिल्म में आदित्य के साथ उनकी किसिंग सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कि इस, सवाल का जवाब मोहित अच्छे से दे सकते हैं.

सलमान बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी: अनिल कपूर
उसके बाद मोहित ने कहा, ‘आप लोगों को भले ही इन दोनों के कीसिंग सीन्स देखकर मजा आया हो, लेकिन इन सीन्स को करने में इन दोनों को काफी मेहनत लगी. दिशा को तो आदित्य के साथ बारजबार सीन देने में मजा भी नहीं आ रहा था.’ साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ‘मलंग’ के प्रमोशन में वह इतना बिजी हो गए कि इस बार वो अपनी वेंडिग एनिवर्सी ही भूल गए. मोहित कहा कि दिशा जिस फिल्म में होती हैं, उसे हिट कर देती है. ये दिशा की दूसरी फिल्म में हमारे लिए दिशा हिट मशीन साबित होंगी. वहीं, इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा कि आज कल के वक्त में आप अनिल कपूर आसानी से बन सकते हैं, लेकिन सलमान बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

जब दिशा से अनिल ने मांगी ये टिप्स
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से अनिल कपूर आजकल उम्र को मात देकर दिन पर दिन जवान होते जा रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि 2020 में अनिल कपूर को ही न्यूकमर अवॉर्ड मिलेगा.’ उन्होंने बताया कि जब पहली बार जब अनिल कपूर ‘मलंग’ के सेट पर गए तो दिशा की परफेक्ट बॉडी देखकर उन्होनें दिशा से फिटनेस के टिप्स मांगे थे. जिस तरह से दिन पर दिन अनिल जवान हो रहे हैं, उन्हें आदित्य का रोल उन्हें करना चाहिए था, दिशा को किस करने का मलाल अनिल को हमेशा रहेगा. अनिल कहा, ‘मैं सलमान की बहुत इज्जत करता हूं. सलमान अपनी बदौलत सलमान हैं. वो अजूबा हैं और मैं मजदूर हूं.’

सलमान की जबरदस्त फैन हैं दिशा
वहीं, सलमान के साथ दूसरी फिल्म में काम करने वाली दिशा उनकी जबरदस्त फैन भी है. दिशा को लगता है कि वो जितनी बार सलमान को देखती हैं, उतनी दफा सलमान और जवान दिखते हैं. दिशा ने कहा, ‘सलमान और अनिल जब एक साथ आ जाते हैं, तो उन दोनों के बीच में मुझे भाव नहीं मिलता है, दोनों अपनी ही बातें करते हैं.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch