Saturday , November 16 2024

लैडफैक के एमडी ऐके सिंह के माय बार हेडक्वार्टर में युवक को पीटने वाले तीन बाउंसर गिरफ्तार

लखनऊ। विभूतिखंड के माय बार हेडक्वार्टर में बाउंसरों द्वारा युवक को बेरहमी से पीटने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में युवक दानिश को गंभीर चोटें आई थीं।

यह था मामला 

विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग स्थित माय बार हेडक्वार्टर में गत शनिवार देर रात बवाल हुआ था। बार में रुपये देकर प्रवेश करने वाले युवक को वहां के मैनेजर, गार्ड व कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। रात करीब 10 बजे वह दो हजार रुपये प्रवेश फीस देकर भीतर दाखिल हुए थे। फोन आने पर रात 11:30 बजे वह बार से बाहर निकला था। आरोप है कि फोन पर बातचीत के बाद वह भीतर जाने लगा तो वहां मौजूद गार्डों ने उसे रोक लिया। पीडि़त ने एंट्री फीस जमा करने की बात बताकर टोकन भी दिखाया। आरोप है कि इसी दौरान दो गार्डों ने उसे गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बार के मैनेजर समेत अन्य गार्डों व कर्मचारियों ने दानिश पर हमला बोल दिया।

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने तीनों बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल बाउंसर राघवेंद्र पांडेय, सुधीर और संजीव को गिरफ्तार किया गया। लैडफैक के एमडी ऐके सिंह का का बार है माय बार हैडक्वाटर।

सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई पर उठे थे सवाल। घटना के 24 घंटे तक मामले में किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch