नई दिल्ली। Hyundai ने Auto Expo 2020 के दौरान अपनी दूसरी जनरेशन Hyundai Creta को पेश किया है। नई एसयूवी को कंपनी मार्च 2020 में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, Hyundai के दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू समेत कुछ डीलरशिप्स ने इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। फिलहाल Hyundai ने आधिकारिक रुप से अपनी इस एसयूवी की बुकिंग शुरू नहीं की है। शोरूम पर नई Creta की बुकिंग के लिए 10,000 से 25,000 रुपये तक लिए जा रहे हैं जो कि शोरूम पर आधारित है।
इंजन और पावर के मामले में Hyundai Creta सेकेंड जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहला 1.5-लीटर पेट्रोल BS6 इंजन दिया जाएगा, दूसरा 1.5-लीटर डीजल BS6 इंजन दिया जाएगा और तीसरा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल BS6 इंजन दिया जाएगा। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा सेकेंड जेनरेशन में दिया गया इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आता है।
एक्सटीरियर की बात करें तो Hyundai का दावा है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले से ज्यादा मस्क्यूलर और फ्यूचरिस्टिक अपील दे रही है। इस कार में प्रीमियम फीचर्स, एफिशियंट पावरट्रेन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘sensuous sportiness’ लुक वाली है। नई क्रेटा में बूमरेंग शेप्ड एलईडी डीआरएलएस, एलईडी हैडलैंप्स, स्मार्टली पॉजिशन फॉग लैंप के जरिए फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसके साथ 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं और साइड गार्निश डिजाइन दिया गया है।