Saturday , November 23 2024

TrumpVisitIndia : यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के कड़े इंजताम

लखनऊ।  यूपी पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा के दौरान सुरक्षा में के कड़े इंजताम किये हैं। डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को ताज महल देखने आगरा आ रहे हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि गणमान्य व्यक्तियों को सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए यूपी पुलिस दृढ़ संकल्पित है।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हिफाजत के लिए उप्र पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक तालमेल स्थापित कर लिया है। डोनाल्ड ट्रंप जिन रास्तों से गुजरेंगे और जिन स्थलों का भ्रमण करेंगे, वहां उन्हें अभेद्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा दस्ते तैनात किये गए हैं। सुरक्षा प्रबंध को और मजबूत करने के लिए इनके अलावा स्नाइपर व कमांडो टीमें, बम निरोधक इकाइयां, रूफ टॉप सेक्योरिटी, एंटी माइन व एंटी सैबोटाज दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे।

ANI UP

@ANINewsUP

Hitesh Chandra Awashti,DGP:Following US President’s visit to Agra,we’ve put all security measures in place including deployment of sniper teams,bomb disposal squads,commando units&others.I assure that UP Police is determined to provide best security arrangements to dignitaries.

Twitter पर छबि देखें
32 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मार्ग को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। इनके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। वीआइपी ड्यूटी में 65 राजपत्रित अधिकारी, 400 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 2500 आरक्षी, पीएसी व अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और 250 एनएसजी व एटीएस कमांडो भी तैनात किये गए हैं।

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी व दामाद अटूट प्रेम की निशानी आगरा के ताजमहल से रूबरू होंगे। वह स्मारक में एक घंटा बिताएंगे। ट्रंप दोपहर बाद 4:45 बजे अमेरिकी विमान से यहां खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दो घंटे शहर में रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch