Saturday , April 27 2024

Pakistan Cricket Board में बड़ा बदलाव, कई पुराने अधिकारी हटाए गए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लंबे वक्त से काम कर रहे अपने 2 अधिकारियों को हटा दिया है, इनके नाम हैं हारून राशिद (Haroon Rashid) जो पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं और आगा जाहिद (Agha Zahid) पर भी गाज गिरी है. इससे साफ संकेत मिलता है कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी और संबंधित विभागों में बदलाव करने को प्रतिबद्ध है.

पीसीबी ने एक और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar) को एकेडमियों के निदेशक पद से और सुभान अहमद को मुख्य परिचालन अधिकारी पद से हटाया है. हारून घरेलू क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे जबकि जाहिद मुख्य क्यूरेटर थे.

इन दोनों का हटाया जाना तय ही था क्योंकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कई बार संकेत दिया था कि वह क्रिकेट और अन्य तकनीकी मामलों की देखरेख के लिए युवाओं को लाना चाहते हैं. पीसीबी ने कहा कि वह हारून और जाहिद के अनुबंध नहीं बढ़ाएगा.

पीसीबी ने हाल में ही ऐलान कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान किसी भी खिलाड़ी और कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी. इस खबर से खिलाड़ियों ने राहत  की सांस ली थी, क्योंकि ऐसे हालात में कोई भी खेल आयोजन नहीं हो पा रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch