Saturday , November 23 2024

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

 

अमेरिका ऐसा देश है जो कोरोना संक्रमण और मौत, दोनों ही मामलों में इस वक्त दुनिया में टॉप पर है. संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख से अधिक और मृतकों की संख्या 69 हजार से अधिक हो चुकी है और ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन की एक आंतरिक रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जून में हर दिन 2 लाख नए मामले सामने आ सकते हैं.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

हर रोज 2 लाख नए कोरोना संक्रमित के मामलों का आकलन ऐसे वक्त में सामने आया है जब अमेरिका में लॉकडाउन में ढील दिया जाना शुरू हो चुका है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉकडाउन हटाने की बात जोर शोर से कर रहे हैं और इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना समर्थन भी दे रहे हैं.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन की आंतरिक रिपोर्ट से पता चला है कि एक जून तक कोरोना से रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 3 हजार पहुंच जाएगा. फिलहाल औसतन रोज 1750 लोगों की अमेरिका में जान जा रही है.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

अमेरिका की फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के आंकड़ों के आधार पर ये आकलन किया गया है. फिलहाल अमेरिका में रोज करीब 25 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जून में ये रोज 2 लाख हो जाएंगे.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन का अनुमान है कि अगस्त के शुरुआत तक अमेरिका में मृतकों की संखया 1 लाख 35 हजार तक पहुंच जाएगी. हालांकि, 17 अप्रैल को इसने महज 60 हजार मौतों की बात कही थी. बता दें कि 4 मई तक अमेरिका में 69 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

11 मई तक अमेरिका के 31 राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील दिए जाने की उम्मीद है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

ट्रंप प्रशासन का आकलन हेल्थ एक्सपर्ट के डर पर भी मुहर लगाता है कि इकोनॉमी खोलने से हालात और खराब हो सकते हैं. रविवार को ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अमेरिका में एक लाख लोगों की मौत हो सकती है. लेकिन वे अपनी ही सरकार के प्रोजेक्शन को कम करके देख रहे हैं. ट्रंप ने दो हफ्ते पहले करीब 50 हजार मौतों की बात कही थी.

अमेरिकी सरकार का आकलन: जून में हर दिन 2 लाख नए केस, रोज 3000 मौतें

वहीं, नए आकलन की रिपोर्ट सामने आने पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि सरकार के नए प्रोजेक्शन की सही से जांच नहीं की गई है.  व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि कोरोना वायरस टास्क फोर्स की ओर से किए गए किसी विश्लेषण को ये डाटा नहीं दर्शाता है.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch