Friday , November 22 2024

आंध्र प्रदेश के बाद अब रायगढ़ की पेपर मिल में गैस रिसाव, 7 मजदूर घायल तीन की हालत नाजुक

रायगढ़। गुरुवार सुबह से ही एक के बाद एक हादसों की खबरें सामने आ रही है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संचालित एक पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मिल में गैस रिसाव हो गया, जिसके बाद वहां काम कर रहे 7 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन का हालत काफी नाजुक हैंं। सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी मिल में स्थित टैंक को साफ कर रहे थे। तभी अचानक गैस लीक हो गई और ये वहां से निकलने में नाकाम रहे।

घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में हादसे की जानकारी मिली। सभी मजदूर मिल में स्थित एक गैस टैंक की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान वहां जहरीली गैस लीक होने लगी। टैंक के बाहर मौजूद लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन जो लोग टैंक के अंदर थे वे वहां फंसे रह गए और बेहोश हो गए। बाद में कुछ लोगों की मदद से उन्हें वहां से बाहर निकाला गया। घायलों का हाल जानने के लिए रायगढ़ के कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार वालों से मुलाकात की है।

विशाखापट्टनम में अब तक 11 लोगों की मौत

जानकारी के लिए बता दें कि विशाखापट्टनम में एक फैक्ट्री में आज सुबह गैस रिसाव होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की यह घटना सामने आई। आरआर वेंकटपुरम गांव की एलजी पॉलिमर उद्योग में स्टाइरीन(Styrene) गैस रिसाव से हुए हादसे में एक बच्चे सहित 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch