Saturday , November 23 2024

ट्रेनों पर किचकिच: शिवसेना का तंज, ‘रेल मंत्री जी! मत भूलिये कि आप महाराष्ट्र से हैं’

मुंबई। मजदूरों की घर वापसी को लेकर रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी हो रही है. शिवसेना नेता संजय राउत भी इस विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल पर पर तंज कसते हुए कहा कि मत भूलिये कि आप महाराष्ट्र से हैं.

राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, “पीयूष जी, 14 मई को नागपुर-उधमपुर ट्रेन के लिए कौन सी लिस्ट ली थी. पहले ट्रेन बाद में लोगों को जमा करने के लिए कौन सा कष्ट उठाया था. ये कृपया बताएंगे? फिर अब क्यों लिस्ट मांग रहे हो? आप राज्यसभा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हो, ये भूलो मत​.​”

 

उद्धव ठाकरे के बयान से हुई विवाद की शुरुआत
इसकी विवाद की शुरुआत रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे के एक बयान से हुई जिसमें उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए करीब 80 ट्रेनों की जरूरत है जबकि केंद्र सरकार सिर्फ 30 से​ 40 ट्रेनें ही चला रही है. पीयूष गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को जितनी ट्रेनें चाहिए, उतनी मिलेंगी. 125 ​ ट्रेनें चलाने चलाई जा रही है. महाराष्ट्र​ सरकार पहले अपनी पंजीकृत मजदूरों की जारी लिस्ट मध्य रेलवे के जीएम तक पहुंचाएं​. बीती शाम गोयल ने पंजीयन कराने वाले मजदूरों की जानकारी में देरी के आरोप उद्धव सरकार पर लगाए.

 

No description available.

रेल मंत्री ने ट्वीट किया, “चूंकि आपने कहा कि आपके पास एक सूची तैयार है इसलिए मैं आपसे सभी सूचनाएं अगले घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं जैसे कि ट्रेन कहां से चलेगी, ट्रेनों के मुताबिक यात्रियों की सूची, उनका चिकित्सीय प्रमाण-पत्र और ट्रेन कहां जाएगी आदि ताकि हम ट्रेनों के समय की योजना बना पाएं.”

इस पर टिप्पणी करते हुए राउत ने ट्वीट किया, “महाराष्ट्र सरकार ने आपको श्रमिकों की सूची सौंपी है, जो घर जाना चाहते हैं. आपसे केवल यह अनुरोध है कि ट्रेनें पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक स्टेशन पहुंच जाएं.” शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य ने कटाक्ष करते हुए कहा, “गोरखपुर जाने वाली ट्रेन ओडिशा पहुंच गई थी.”

एनसीपी ने की रेल मंत्री के प्रयास की सराहना
हालांकि, शिवसेना की गठबंधन सहयोगी एनसीपी ने अलग रुख अपनाया है और कहा है कि गोयल और उनका मंत्रालय दबाव में है और उनके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए. हालांकि, जब पूछा गया कि रेल मंत्री मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं, तो एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारतीय रेलवे और पीयूष गोयल भी ट्रेनें चलाने का दबाव झेल रहे हैं. पटेल ने कहा, “उनके प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए. सराहना करते हैं कि वे ट्रेनें उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि लोग घर पहुंच सकें.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch