Saturday , November 23 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, ट्वीट कर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी से चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द हालात सामान्य और जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की अपील की है.

जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट में लिखा- ‘बिजली, पानी और अन्य जरूरी सेवाएं तत्काल सामान्य किया जाना चाहिए. ममता बनर्जी यह मीडिया में दावों का समय नहीं है. अब जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की जरूरत है.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘अगर राजनीति के बजाय सही समय पर तैयारी पर ध्यान दिया जाता तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती. वरिष्ठ मंत्रियों का सेंस (तू-तू, मैं-मैं) और विधायक की सार्वजनिक पिटाई वास्तविक स्थिति दर्शाती है.’

ग्रामीण इलाकों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यपाल ने लिखा- ‘दोष मढ़ने के खेल को खत्म करना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों पर भी ध्यान जरूरी है, जहां स्थिति भयावह बनी हुई है. इन क्षेत्रों की उपेक्षा नहीं की जा सकती. संविधान के तहत मैं ममता बनर्जी से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं.’

धनखड़ ने हाल ही में चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर ममता बनर्जी सरकार की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किये थे. उन्होंने कहा था कि जब मौसम विभाग ने 15 दिन पहले ही चक्रवात की सूचना दे दी थी तब बंगाल सरकार ने इससे निपटने की पूरी तैयारी क्यों नहीं की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आर्मी 3 दिन पहले बुला ली गई जाती तो हालात सामान्य होते.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch